Gorakhpur News: छात्रा की तय हुई शादी तो सनकी शोहदे ने कार से रौंदा
गोरखपुर (ब्यूरो)। एक छात्रा के पीछे पड़े शोहदे ने उसकी शादी तय होने के बाद कार से रौंद दिया। परिवार वालों के अनुसार वह कई माह से छात्रा के पीछे पड़ा था। मामले की भनक लगने के बाद उसकी शादी तय कर दी गई। इसकी जानकारी से वह नाराज था। बुधवार को छात्रा गीडा एरिया के बरहुआ के पास सड़क किनारे खड़ी थी, तभी आई कार उसे रौंदते हुए डिवाइडर से जा भिड़ी। हादसे के बाद लोगों ने चालक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस की निगरानी में उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. ऑटो का इंतजार
बरहुआ निवासी अंकिता यादव (20) पुत्री शिवशंकर शहर के गंगोत्री कॉलेज में स्नातक की छात्रा थी। तीन दिनों की छुट्टी के बाद बुधवार को कॉलेज जाने के लिए सुबह दस बजे के लगभग अपने चौराहे पर खड़ी होकर ऑटो का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान सहजनवा से गोरखपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार की कार चालक ने रौंद दिया, जिससे अंकिता की मौके पर ही मौत हो गई।
जमा हो गई भीड़ठोकर मारने के बाद कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे कि कार के परख'चे उड़ गए। इस घटना को देख कर वहां भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ देर के लिए आवागमन प्रभावित हो गया। मौके पर ग्रामीणों नें कार सवार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानबूझकर चढ़ाई कार परिजनों का आरोप है कि आरोपित प्रिंस यादव काफी दिन से अंकिता के पीछे पड़ा था। तीन महीने पहले अंकिता की शादी तय होने से वह नाराज था। उन्होंने आरोप लगाया कि उसने जान बुझकर छात्रा पर कार चढ़ाई है। हालांकि हादसे के बाद वह कार पर नियंत्रण नहीं रख सका और वह डिवाइडर से जा भिड़ी, जिससे वह भी चोटिल हो गया। सीसीटीवी की जांच अब पुलिस उसके होश में आने का इंतजार करने के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हादसा है या सोची समझी साजिश। नवंबर में होनी थी शादीगीडा के बरहुआ निवासी शिवशंकर यादव की बेटी अंकिता गंगोत्री कॉलेज में स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा थी। नवंबर में उसकी शादी तय थी। बड़े भाई रवि ने बताया कि तीन माह से प्रिंस बहन को परेशान कर रहा था। मां ने उसे एक बार फटकार भी लगाई थी। उसका ननिहाल गांव में ही था, इसी बहाने वह बार-बार गांव में आता था.
किया था नंबर ब्लॉक रवि ने बताया कि अंकिता के पास बार-बार प्रिंस फोन करता था, परेशान होकर उसने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था। इसके बाद वह रास्ते में परेशान करने लगा। इसी बीच जब उसे अंकिता की शादी तय होने की बात पता चली तो फिर दबाव बनाने लगा। वह चाहता था कि अंकिता उससे शादी कर ले। अंकिता ने इंकार किया तो उसने यह कांड कर दिया. राजेश प्रजापति की कार जिस कार से हादसा हुआ है, वह राजीव प्रजापति के नाम रजिस्टर्ड है। रवि ने कहा कि साजिश के तहत गाड़ी मांगकर बहन की हत्या की गई है। घटना के समय बंधे पर करीब 10 लोग बैठे थे, उन्होंने सबकुछ देखा और गवाही के लिए भी तैयार हैं. रात में कराया पोस्टमार्टम छात्रा का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था। परिजन तत्काल पोस्टमार्टम की मांग कर रहे थे। एसएसपी परिजनों से मिले तो उनसे भी यही मांग की गई। केस की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने रात में ही पोस्टमार्टम कराने की व्यवस्था बनाई। रात करीब 9.45 बजे जिला अस्पताल की मोर्चरी से शव मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करेगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी नार्थ पूरे प्रकरण की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
डॉ। गौरव ग्रोवर, एसएसपी