- पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवाओं से बदलेगा मौसम का मिजाज

- तेज हवाओं संग रहेगी बदली

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : सख्त तेवर के बाद मौसम का मिजाज एक बार फिर राहत देने के मूड में है। संडे से गोरखपुराइट्स को तेज धूप और तपिश भरी दोपहरी से राहत मिलने के चांसेज हैं। वेदर एक्सप‌र्ट्स की मानें तो मौसम में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है, हवाओं के रुख और एटमॉस्फियरिक प्रेशर को देखते हुए मौसम में नरमी के आसार हैं। इस दौरान बदली के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी, जिससे सख्त गर्मी से राहत मिलेगी। शाम को मौसम ठंडा रहेगा।

हवाओं के रुख की वजह से बदलेगा मिजाज

मौसम के तेवर हवाओं के रुख पर डिपेंड होते हैं। इन दिनों हालात यह है कि पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवाएं बह रही हैं, जिसकी वजह से मौसम में नमी पैदा हो रही है। इसकी वजह से मौसम में यू टर्न देखने को मिलेगा। वहीं आने वाले दिनों में बूंदाबांदी के भी आसार हैं, लेकिन लगातार बदल रहे मौसम के रुख की वजह से फोरकास्ट में चेंज पॉसिबल है। मौसम दो-चार दिनों तक बदला रहेगा और धूप परेशान नहीं करेगी।

टेंप्रेचर बढ़ा रहा परेशानी

इन दिनों मौसम का सख्त मिजाज गोरखपुराइट्स की परेशानी को बढ़ाए हुए है। पिछले चार दिनों से हल्की हवाएं थोड़ा राहत दे रही हैं, लेकिन दिन में होने वाली तेज धूप की वजह से टेंप्रेचर में लगातार इजाफा हो रहा है। इसका असर सिर्फ मैक्सिमम टेंप्रेचर पर ही नहीं बल्कि मिनिमम टेंप्रेचर पर भी हो रहा है। पहले 5 मई की बात करें तो इस दौरान मैक्सिमम टेंप्रेचर जहां 39.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं इस दौरान मिनिमम टेंप्रेचर 19.3 रहा। वहीं आठ मई को मैक्सिमम टेंप्रेचर में थोड़ी गिरावट हुई और 35.3 डिग्री सेल्सियस नोट किया गया, वहीं मिनिमम टेंप्रेचर 26.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इस तरह मिनिमम टेंप्रेचर में 7 डिग्री सेल्सियस का इजाफा दर्ज किया गया।

मौसम में चेंज का सिलसिला जारी रहेगा। आगे पूर्वी और दक्षिण पूर्वी हवाओं की वजह से मौसम चेंज होगा। वहीं बदली रहने के भी आसार हैं।

जेपी गुप्ता, वेदर एक्सपर्ट

Posted By: Inextlive