- स्ट्रांग वेस्टर्न डिस्टर्बेस से बदला मौसम का मिजाज

- अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की नमी एबजॉर्ब करने की वजह से गलत भी बढ़ी

GORAKHPUR : मार्च के शुरू होते ही मौसम ने यू टर्न ले लिया है। कभी सर्द हवाएं, तो कभी हल्की धूप, कभी बूंदा-बांदी तो कभी बदली ने गोरखपुराइट्स की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम एक्सप‌र्ट्स की मानें तो मौसम का सौतेलापन ट्यूज्डे तक यूं ही जारी रहेगा। ट्यूज्डे को भी पिछले दो दिनों की तरह बूंदा-बांदी के आसार है, उसके बाद मौसम साफ होगा। मौसम के इस दोहरे रुख में बचकर निकलने की जरूरत है।

स्ट्रांग वेस्टर्न डिस्टर्बेस की वजह से खराब हुआ मौसम

मौसम का हाल बेहाल होने की सबसे बड़ी वजह है वेस्टर्न डिस्टर्बेस। वेदर एक्सपर्ट जेपी गुप्ता की मानें तो अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से बहने वाली हवाओं की वजह से ठंड बढ़ गई है। वहीं उत्तरी-पश्चिमी हवाओं ने मौसम के मिजाज को और खराब कर दिया है। उन्होंने बताया कि इन दिनों स्ट्रांग वेस्टर्न डिस्टर्बेस होने की वजह से बिना मौसम के ही बारिश और अनइवेन वेदर हो रहा है।

आज भी चलती रही आंखमिचौली

मौसम की आंखमिचौली का सिलसिला मंडे को भी जारी रहा। मार्निग से ही सर्द हवाएं और हल्की फुल्की बारिश लोगों को परेशान करती रही, वहीं दोपहर होते-होते बारिश तो रुकी, लेकिन सूरज बादलों से बाहर आने में कामयाब नहीं हुआ। दोपहर बीतते ही सूरज के दर्शन हुए और लोगों को गर्म कपड़े रखने पड़े। इसके बाद शाम होते ही मौसम ने फिर करवट बदली और गोरखपुराइट्स की परेशानी एक बार फिर से बढ़ गई। सुबह से लेकर शाम तक मौसम की उठा-पटक जारी रही।

वाटर लॉगिंग, बिजली ने किया परेशान

हल्की बूंदा-बांदी से ही सिटी के कई एरियाज में वाटर लॉगिंग हो गई, जिसके कारण पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रही। वहीं कई एरियाज में फॉल्ट के कारण घंटों बिजली गुल रही। ट्यूज्डे को रुस्तमपुर सब स्टेशन से जुड़े एरिया में सुबह क्0 बजे से लेकर शाम म् बजे तक बिजली गुल रहेगी। यह जानकारी रुस्तमपुर सब स्टेशन के जेई प्रदीप दूबे ने दी।

स्ट्रांग वेस्टर्न डिस्टर्बेस की वजह से मौसम चेंज हुआ है। वहीं उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से मौसम में ठंडक भी है। यह सिलसिला ट्यूज्डे को भी जारी रहेगा, इसके बाद मौसम साफ होगा।

- जेपी गुप्ता, वेदर एक्सपर्ट

यूं चेंज हुआ टेंप्रेचर -

डेट मैक्सिमम मिनिमम (डि.से.)

ख् मार्च ख्क्.7 क्भ्.क्

क् मार्च ख्क्.7 क्7.ब्

ख्8 फरवरी ख्8.ख् क्म्.ख्

ख्7 फरवरी ख्8.7 क्ब्.8

ख्म् फरवरी ख्भ्.ब् क्8.ख्

ख्भ् फरवरी ख्8.ख् क्म्.8

ख्ब् फरवरी ख्9.भ् क्भ्.8

फोरकास्ट -

डेट मैक्सिमम मिनिमम

फ् मार्च ख्ख्.0 क्भ्.0

ब् मार्च ख्भ्.0 क्ब्.0

भ् मार्च ख्7.0 क्भ्.0

म् मार्च फ्0.0 क्भ्.0

7 मार्च फ्0.0 क्म्.0

8 मार्च ख्9.0 क्8.0

Posted By: Inextlive