- फॉर्म जमा करने के लिए उमड़ रही भीड़, लगी है होड़

- पढ़े-लिखे बेरोजगारों की संख्या अधिक होने के कारण

SAHJANWA/GOLA BAZAR:

प्रदेश के विभिन्न जिलों में सफाई कर्मचारियों के रिक्त पदों पर बहाली को लेकर फॉर्म भरने वालों की होड़ मची हुई है। इसमें क्या बीए, एमए, और क्या प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने वाले टीचर। हर कोई सफाई कर्मचारी बनने का इच्छुक नजर आ रहा है। डाकघरों पर फॉर्म के लिए रोज मारामारी सी मची हुई है जो बता रही है कि पढ़े-लिखे बेरोजगारों की संख्या किस तरह बढ़ रही है। अभी हाल ही में प्रदेश में सचिवालय में पीयून के लिए वैकेंसी निकली थी। तब पीएचडी, एलएलबी, बीटेक वालों ने भी फॉर्म अप्लाई किया था। तब इसकी काफी चर्चा हुई थी। इसी तरह अब सफाई कर्मचारी पद के लिए भी पढ़े-लिखे बेरोजगारों का झुंड अपनी ऊर्जा खपाता दिख रहा है।

सहजनवां में प्रदर्शन

नगर निकाय में संविदा पर वैकेंसी को लेकर आवेदन के लिए सहजनवां डाकघर पर खूब भीड़ उमड़ रही है। अभी शनिवार को ही डाकघर पर फॉर्म नहीं मिलने पर युवकों ने हंगामा कर दिया था। एक ही काउंटर से फॉर्म डिस्ट्रिब्यूट किए जाने के कारण लंबी कतार लग गई थी और घंटों लाइन में लगे लोग अपना काबू खो बैठे। घघसरा निवासी पंकज, बिसरी निवासी रवि, अकुआपार निवासी दिलीप, डोहरिया निवासी दिनेश यादव ने बताया कि मैं फॉर्म जमा करने के लिए तीन दिन से लगातार आ रहा हूं। मेरा फॉर्म जमा नहीं हो पा रहा है। फॉर्म जमा व टिकट देने के लिए एक ही काउंटर बनाया गया है जिसके कारण अभ्यर्थियों को मुसीबत हो रही है।

गोला में भी यही हाल

गोला के पक्का घाट स्थित पोस्ट ऑफिस पर भी सफाई कर्मचारी पद के आवेदन के लिए रोज भीड़ उमड़ रही है। इनमें युवकों के साथ ही युवतियों की भी संख्या काफी अधिक है। जहां एक तरफ क्षेत्र के युवा ग्लैमर वाली नौकरियों की तरफ भाग रहे हैं वहीं सफाई कर्मचारी के पद के लिए घंटों लाइन में लगे युवा भारी बेरोजगारी की तरफ इशारा कर रहे हैं।

आवेदन 40 हजार, आवेदक लाखों

प्रदेश सरकार द्वारा नगर निगम में सफाई कर्मचारी पद पर भर्ती हेतु लगभग 40 हजार की रिक्तियां निकाली गई हैं। इनमें आवेदन करने की अन्तिम तिथि 10 अगस्त निर्धारित है। ऐसे में अंतिम तिथि से पहले आवेदन जमा करने के लिए होड़ मची है। जिसके नाते आए दिन पोस्ट ऑफिस पर डाक टिकट लेकर रजिस्ट्री करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। कम ही समय में सारे डाक टिकटों की बिक्री हो जा रही है और कतार में लगे कितने ही युवाओं को टिकट नहीं मिल पा रहे।

Posted By: Inextlive