- आखिरी चरण के चार ब्लाकों में ओवरआल सिर्फ 53 परसेंट हुई वोटिंग

- छुटपुट घटनाओं के छोड़ शांतिपूर्ण रहा चुनाव, प्रशासन ने ली राहत की सांस

GORAKHPUR:

पंचायत चुनाव के चौथे और आखिरी दौर की वोटिंग के दौरान खुशनुमा मौसम ने बहुत साथ दिया। बावजूद इसके मतदान की स्थिति अच्छी नहीं रही। चार ब्लाकों में आखिरी चरण के दौरान हुए मतदान का ओवरआल प्रतिशत महज 53 रहा। बेलघाट, उरुवा, गोला और बड़हलगंज में गुरुवार सुबह 7 बजे से शुरु होकर शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई। चारों ब्लाक में जिला पंचायत के 14 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के 374 वार्ड शामिल थे। यहां 2197 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शाम मत पेटिकाओं में सील बंद हो गया। इसमें जिला पंचायत सदस्य के 227 और क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) के 1970 प्रत्याशी शामिल हैं।

बिन बरसात, टूटी आस

सुबह सुहाना मौसम देख प्रत्याशियों को उम्मीद थी कि इस चरण में रिकॉर्ड मतदान होगा। हालांकि सभी को बारिश का डर भी सता रहा था। अगर बारिश होती तो मतदान प्रभावित होना तय था। लेकिन बारिश की जगह दिन में कई बार बूंदाबांदी ही हुई। लेकिन ये बूंदें इतनी भी ज्यादा नहीं थी कि मतदान में प्रभावित हो सके। मौसम के इतने सपोर्ट के बावजूद प्रत्याशियों को निराशा ही हाथ लगी। चौथे चरण के कई वार्डो में मुकाबला दिलचस्प था। लेकिन इससे भी मतदाताओं में जोश नहीं नजर आया। नतीजा चारों ब्लाक की टोटल वोटिंग 53 के ऊपर नहीं जा सकी।

बड़हलगंज में सबसे ज्यादा

चौथे व आखिरी चरण की वोटिंग में बड़हलगंज ब्लॉक 55 प्रतिशत मतदान के साथ अव्वल रहा। दूसरे स्थान पर बेलघाट में 53 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद उरुवां और गोला ब्लॉक ने 52-52 प्रतिशत मतदान के साथ बराबरी में तीसरा स्थान प्राप्त किया। आमतौर पर अंतिम चरण शांतिपूर्ण ही रहा। इससे पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने राहत की सांस ली है। अब सभी की निगाह 1 नवम्बर से शुरू हो रहे मतगणना की ओर है।

------------------

कुल वोटिंग - 53 प्रतिशत

बड़हलगंज - 55 प्रतिशत

बेलघाट - 53 प्रतिशत

उरुवां - 52 प्रतिशत

गोला - 52 प्रतिशत

------------------

चारों चरण का वोटिंग प्रतिशत

पहला चरण 58.48 प्रतिशत

दूसरा चरण 58.86 प्रतिशत

तीसरा चरण 53 प्रतिशत

चौथा चरण 53 प्रतिशत

Posted By: Inextlive