Weather Update Gorakhpur : सर्दी का सितम बरकरार, बढ़ी ठिठुरन, सड़कों पर आवाजाही घटी
गोरखपुर (ब्यूरो)।6 जनवरी तक घने कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट है। हालांकि मंगलवार की तुलना में बुधवार को मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर में मामूली अंतर रहा। मंगलवार को मैक्सिमम टेंप्रेचर 13.6 और मिनिमम टेंप्रेचर 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जोकि बुधवार को मैक्सिमम टेंप्रेचर 13.6 और मिनिमम टेंप्रेचर 10 डिग्री सेल्सियस रहा। पांच डिग्री तक पहुंच सकता है टेंप्रेचरमौसम विभाग के डॉयरेक्टर डॉ। जेपी गुप्ता के मुताबिक अगले चार-पांच दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। अधिकतम तापमान में थोड़ा बढ़ सकता है, लेकिन न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। ऊपरी वायुमंडल में कोहरे से सूरज की किरणें जमीन तक नहीं पहुंच रही हैं। पछुआ हवाएं तापमान को गिरा रही हैं, हवा में नमी से ठंडक का अहसास तो हो रहा है, लेकिन टेंप्रेचर में गिरावट देखने को नहीं मिल रही है। कोहरा छंटते ही टेंप्रेचर तेजी से नीचे आएगा।
ठंड में अलाव का सहारा
कड़ाके की ठंड में गली-मोहल्ले में लोग दिनभर अलाव तापते नजर आए। बस स्टेशन से लेकर रेलवे स्टेशन तक यात्रियों को ठंड के बीच गाडिय़ों के इंतजार में परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं, नगर निगम का दावा है कि मंगलवार को शहर के 105 स्थानों पर अलाव जलाए गए। सोमवार को 90 से अधिक स्थानों पर अलाव जलवाए गए थे। बुधवार को अलाव की संख्या और बढ़ सकती है।