- मौसम की उठापटक की वजह से गोरखपुराइट्स परेशान

- धूप के बाद भी जबरदस्त गलन से सब बेहाल

GORAKHPUR :

मौसम की उठापटक का सिलसिला बदस्तूर जारी है। सर्द हवाओं और गलन ने गोरखपुराइट्स की परेशानी को और भी बढ़ा दिया है। मौसम की इस उठा पटक से टेंप्रेचर में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। आलम यह है कि अब लोग घरों से तभी बाहर निकल रहे हैं जब बहुत जरूरी काम हो। टेंप्रेचर के इस टॉचर के बीच जो धूप कभी लोगों को राहत दे दिया करती थी, वह भी बेमायने ही नजर आ रही है। धूप की सख्ती भी मौसम के बदले मिजाज के सामने बेमायने हैं।

एक जगह रहने पर राहत दे रही धूप

पिछले कुछ दिनों से धूप के दर्शन तो हो जा रहे हैं, लेकिन यह लोगों को राहत देने में नाकाम हैं। धूप का असर तभी हो रहा है जब एक जगह खड़े हैं। अगर गाड़ी या किसी सवारी पर बैठे हैं, तो धूप की तपिश भी इस मामले में फेल हो जा रही है। संडे को भी धूप तो निकली लेकिन इसकी तपिश बेअसर दिखी। धूप के बाद भी सर्द हवाएं हावी रहीं और लोगों को परेशान करती रहीं। वहीं दिन ढलने के साथ ही मौसम और बेरहम हो गया और सर्द हवाएं अपने तेवर में नजर आने लगीं। सिटी की शॉप्स और रोड पर जल्द ही सन्नाटा पसर गया, वहीं रेलवे स्टेशन पर भी लोगों का हुजूम देखने को नहीं मिला।

Posted By: Inextlive