- देर रात हुई झमाझम बारिश ने मौसम के तेवर को किया नरम

- सुबह से निकली कड़ी धूप की वजह से फिर चढ़ा पारा

GORAKHPUR : मौसम की उठापटक बदस्तूर जारी है। दिन में जहां मौसम कहर बरपाए हुए है, वहीं रात में भी कोई राहत नहीं मिल पा रही है। ट्यूज्डे नाइट मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली। इस बीच हुई जबरदस्त बारिश ने मौसम को थोड़ा सुहावना कर दिया। वहीं तेज हवाओं ने मौसम की सख्ती थोड़ी कम कर दी। मगर सुबह होते ही मौसम ने फिर से करवट ली और तेज धूप की वजह से टेंप्रेचर फिर से बढ़ना शुरू हो गया। हालत यह रही कि दोपहर होते-होते मौसम फिर से सख्त हो गया, जिससे राह चलने वालों को काफी परेशानी फेस करनी पड़ी। मौसम एक्सप‌र्ट्स की माने तो आगे मौसम साफ रहेगा और कहीं-कहीं हल्की बदली राहत दे सकती है।

देर रात बदला मौसम का मिजाज

मौसम की सख्ती का सिलसिला ट्यूज्डे नाइट जाकर टूटा। इस दौरान रात करीब क्ख् बजे से तेज हवाएं चलनी शुरू हुई। देखते ही देखते मौसम का रुख बदलने लगा और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी भी शुरू हो गई। इस दौरान पानी की रफ्तार और तेज हो गई और महज ख्0 मिनट में क्ब्.भ् मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इस दौरान तेज हवाओं और बारिश ने उमस और गर्मी दोनों ही गायब कर दी।

सुबह से फिर बदल गए तेवर

देर रात हुई तेज बारिश का असर सुबह तक नहीं रह सका। सुबह 8 बजते-बजते सूरज की तपिश अपने पीक पर पहुंच गई। नतीजा यह रहा कि धूप की सख्ती से लोगों की परेशानी काफी बढ़ने लगी। सुबह से मौसम के तेवर बदलने की वजह से वर्किंग क्लास की परेशानी सबसे ज्यादा बढ़ गई। फील्ड वर्क करने वालों को डेली रूटीन की तरह सभी प्रिकॉशन लेने पड़े। मौसम से राहत की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को मौसम के सख्त तेवर से दो-चार होना पड़ा। वेंस्डे को मैक्सिमम टेंप्रेचर जहां फ्म्.भ् डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं मिनिमम टेंप्रेचर भी ख्0.8 रहा।

Posted By: Inextlive