- बुधवार को 5 डिसे गिरा पारा, मौसम में आई नमी

- पारा गिरने से कम हुई उमस व गर्मी, लोगों ने ली राहत की सांस

GORAKHPUR: मौसम का मिजाज हर रोज नई करवट ले रहा है। बुधवार को मौसम ने एक बार फिर करवट बदली। इस दौरान कहर ढा रहा पारा 43 डिसे से औंधे मुंह गिरकर 37.4 डिसे पर पहुंच गया। वहीं मिनिमम टेंप्रेचर भी 23.8 डिसे रहा। इससे मौसम में काफी नमी आई और लोगों ने राहत की सांस ली। यह टेंप्रेचर औसत से दो डिसे कम बताया जा रहा है। हालांकि बुधवार को भी सुबह से तल्ख धुप रही, लेकिन टेंप्रेचर कम होने से उमस व गर्मी से लोगों को काफी हद तक राहत मिली। मौसम विभाग के पुर्वानुमान के मुताबिक बुधवार से गुरुवार के बीच तेज आंधी के साथ बारिश होनी की संभावना है। मौसम विभाग ने इन दो दिनों के अंदर टेंप्रेचर में गिरावट की बात कही थी।

नेपाल बॉर्डर पर हो रहा डिस्टर्बेस

मौसम विभाग के मुताबिक इस बार नेपाल बार्डर पर वेस्टर्न डिस्टर्बेस हो रहा है। इससे इसका असर गोरखपुर व आसपास के एरियाज पर भी पड़ रहा है। हालांकि 20 मई तक इन एरियाज में बारिश होने की भी पूरी संभावना है। लेकिन इसके बाद एक बार फिर पारा अपनी चरम पर होगा। इस दौरान मैक्सिमम टेंप्रेचर 43 डिसे को भी पार कर सकता है।

Posted By: Inextlive