- सर्द हवाओं ने किया परेशान, आगे और सताएगी ठंड

- 24 घंटे में जबरदस्त फ्लकचुएशन

GORAKHPUR : मौसम की उठापटक का सिलसिला दिसंबर भर जारी रहा। इस दौरान कभी भयंकर ठंड ने गोरखपुराइट्स को परेशान किया, तो वहीं सूरज के दीदार ने उन्हें राहत दी। यह सिलासिला जनवरी में भी जारी है। साल की शुरुआत में जहां जबरदस्त ठंड ने गोरखपुराइट्स को घरों में कैद कर दिया था, वहीं कुछ दिन सूरज के दीदार ने काफी राहत दी। फ्राइडे को मौसम के मिजाज ने एक बार फिर करवट ली और सुबह से ही सर्द हवाओं और कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। हालत यह रही कि दिनभर सूरज बादलों की ओट में छिपा रहा और पछुआ हवाएं गोरखपुराइट्स को परेशान करती रहीं। इसकी वजह से लोग अपने घरों में दुबके रहे और जरूरत पड़ने पर ही बाहर निकले। हालांकि मौसम एक्सप‌र्ट्स की मानें तो अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी।

आगे भी यूं ही सताएगी ठंड

मौसम एक्सप‌र्ट्स की मानें तो आगे भी ठंड यूं ही सताती रहेगी। मौसम में हुआ अनइवेन चेंज की मेन वजह उत्तराखंड में हुई बर्फबारी है। इसकी वजह से मौसम में सिहरन बढ़ गई है, वहीं पश्चिम दिशा से चल रही हवाओं ने मौसम ठंडा कर दिया। जिस तरह से मौसम का हाल है आगे हवाएं और परेशान करती रहेंगी, वहीं गलन भी बढ़ने के आसार हैं।

ख्ब् घंटे में जबरदस्त टेंप्रेचर फ्लकचुएशन

मौसम की बेरुखी ने गोरखपुराइट्स को जबरदस्त परेशान किया है। पिछले ख्ब् घंटों की बात करें तो इस दौरान टेंप्रेचर में जबरदस्त फ्लकचुएशन देखने को मिला। थर्सडे मॉर्निग जहां सिटी ने हल्के कोहरे की चादर ओढ़ रखी थी, वहीं दोपहर होते-होते कड़क धूप निकल आई, हालांकि इस दौरान हवाएं चलती रही, जिससे धूप की शिद्दत का कोई खास असर न हो सका। वहीं सूरज ढलते ही जबरदस्त गलन शुरू हो गई। फ्राइडे मार्निग यह सिलसिला जारी रहा और पूरे दिन सर्द हवाएं परेशान करती रहीं।

यूं चेंज हुआ टेंप्रेचर -

डेट मैक्सिमम मिनिमम

9 जनवरी ख्0.ख् 9.ब्

8 जनवरी ख्क्.ख् 9.ब्

7 जनवरी ख्0.8 7.म्

म् जनवरी क्भ्.8 क्फ्.0

भ् जनवरी ख्0.म् क्भ्.ख्

ब् जनवरी क्9.ब् क्म्.8

फ् जनवरी क्9.ब् क्ब्.ब्

ख् जनवरी क्7.8 क्0.9

क् जनवरी ख्फ्.9 ब्.9

फोरकास्ट -

डेट मैक्सिमम मिनिमम

क्0 जनवरी क्म्.0 09.0

क्क् जनवरी क्म्.0 09.0

क्ख् जनवरी क्8.0 क्0.0

क्फ् जनवरी क्8.0 क्0.0

क्ब् जनवरी ख्0.0 09.0

क्भ् जनवरी ख्क्.0 09.0

Posted By: Inextlive