- मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर में हुआ इजाफा

- गलन घटी, लेकिन अब भी परेशान कर रही है मौसम की उठापटक

- पिछले तीन दिनों से हुई बरसात के बाद कम हुआ ठंड का असर

- आगे सताएगा कोहरा, मौसम खराब होने के आसार

GORAKHPUR : मौसम की सख्ती दिन ब दिन कम होती जा रही है, लेकिन ठंड ने अब भी गोरखपुराइट्स को परेशान कर रखा है। मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर पिछले दिन दिनों से लगातार बढ़ रहा है। बावजूद इसके सर्द हवाएं गोरखपुराइट्स को परेशान करना नहीं छोड़ रही हैं। मौसम विभाग की मानें तो आगे भी मौसम में अनइवेन चेंजेज देखने को मिलेंगे। आने वाले दिनों में जहां कोहरे का कहर बढ़ेगा, वहीं ठंड भी गोरखपुराइट्स को परेशान करेगी।

हल्की धूप ने दी राहत

संडे को मौसम गोरखपुराइट्स पर पूरी तरह से मेहरबान रहा। पिछले तीन दिनों से हो रही बूंदा-बांदी से गोरखपुराइट्स को राहत मिली। दोपहर बाद हुए धूप के दीदार के बाद लोग अपने आंगन, छतों पर धूप में बैठे नजर आए। पिछले कई दिनों से धूप न निकलने की वजह से गीले कपड़ों को बाहर निकालकर राहत महसूस की।

मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर डिफरेंस हुआ कम

मौसम का मिजाज पिछले तीन-चार दिनों से काफी गड़बड़ चल रहा है। इस दौरान मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर में बीच लगातार इजाफा हो रहा था, जिसकी वजह से ठंड का असर बढ़ रहा था। ख् जनवरी से मौसम ने एक बार फिर यू टर्न लिया और मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर डिफरेंस काफी कम होने लगा है, जिससे ठंड का असर कम होता जा रहा है। एक जनवरी की बात करें तो इस दौरान जहां मैक्सिमम टेंप्रेचर ख्फ्.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, वहीं मिनिमम टेंप्रेचर ब्.9 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। वहीं ब् जनवरी को मैक्सिमम टेंप्रेचर क्9.ब् डिग्री रिकॉर्ड किया गया, तो वहीं मिनिमम टेंप्रेचर क्म्.8 डिग्री रहा।

आगे बढ़ेगी परेशानी

मौसम एक्सप‌र्ट्स और मौसम विभाग के ऑफिशियल आंकड़ों पर नजर डालें तो आगे मौसम फिर सताने वाला है। मौसम की सख्ती की वजह से गोरखपुराइट्स की परेशानी और बढ़नी तय है। इस दौरान जहां सूरज का दीदार काफी मुश्किल होगा, वहीं कोहरा भी गोरखपुराइट्स को परेशान करने में पीछे नहीं रहेगा। यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में फिर गोरखपुराइट्स को जबरदस्त ठंड का सामना करना पड़ेगा।

यूं चेंज हुआ टेंप्रेचर

डेट मैक्सिमम मिनिमम

क् जनवरी ख्फ्.9 ब्.9

ख् जनवरी क्7.8 क्0.9

फ् जनवरी क्9.ब् क्ब्.ब्

ब् जनवरी क्9.ब् क्म्.8

फोरकास्ट -

डेट मैक्सिमम मिनिमम

भ् जनवरी ख्ख्.0 क्ख्.0

म् जनवरी ख्क्.0 क्क्.0

7 जनवरी ख्0.0 क्क्.0

8 जनवरी ख्0.0 क्0.0

Posted By: Inextlive