- मौसम ने फिर ली करवट, चारो ओर छाए रहे बदरा

- तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना

- एक बार फिर हुआ लोगों को सर्दी लौटने का एहसास

GORAKHPUR: मौसम की उठापटक का दौर अब भी जारी है। मंगलवार को मौसम ने एक बार फिर करवट बदली। गोरखपुर व आसपास के इलाकों में सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बादल छाए रहे। इस बीच हल्की बूंदा-बांदी भी हुई, लेकिन इससे टेप्रेचर में कोई खास गिरावट नहीं दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को भी धूप नहीं निकलेगी और बादल छाया रहेगा। वहीं बुधवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

नहीं गिरा टेंप्रेचर

मौसम विभाग नई दिल्ली के मौसम वैज्ञानिक डॉ। शफीक अहमद के मुताबिक सोमवार को एक वेस्टर्न डिस्टर्बेस हुआ है। इससे मंगलवार को बादल छाए रहे। उन्होंने बताया कि अभी दो दिन तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। हालांकि इससे टेंप्रेचर में कोई खास गिरावट नहीं होगी। हां इससे हल्की-फुल्की ठंड का एहसास जरूर हो सकता है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा एक से दो डिग्री का उतार-चढ़ाव हो सकता है। मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि इस बीच फैजाबाद-गोंडा की ओर हल्की बारिश होने के कि संभावना है। फिलहाल ऐसे तो इसका असर गोरखपुर में नहीं होना चाहिए, लेकिन अगर सिस्टम थोड़ा अच्छा हो गया तो गोरखपुर व आसपास के एरियाज में भी हल्की बारिश हो सकती है। उन्होंने 19 फरवरी से मौसम साफ होने की बात कही है।

फिर निकले गर्म कपड़े

बीते एक हफ्ते से निकल रही तेज धूप की वजह से लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा था। इस बीच ज्यादातर लोगों के गर्म कपड़े पैक हो चुके थे, लेकिन अचानक से मौसम के बदलते मिजाज को देखकर एक बार फिर लोगों को गर्म कपड़े बाहर निकालने पड़े। मंगलवार की सुबह सिटी में फिर से लोगों को टोपी व मफलर तक लगाते देखा गया। इसकी वजह रही कि बादल के साथ चल रही तेज हवाओं ने एक बार फिर से ठंड का एहसास करा दिया।

ऐसा रहेगा टेंप्रेचर

डेट मिनिमम मैक्सिमम

17 फरवरी 13.0 29.0

18 फरवरी 12.0 29.0

19 फरवरी 12.0 30.0

20 फरवरी 13.0 30.0

21 फरवरी 13.0 30.0

22 फरवरी 13.0 31.0

Posted By: Inextlive