लाखों की कमाई, फिर बिजली चोरी क्यों?
- तीसरे दिन 164 घरों की हुई चेकिंग, 4 पर दर्ज हुई एफआईआर
- बीएसएनएल कांट्रेक्टर के घर रेजिस्टेंस लगाकर धीमा किया गया था मीटर GORAKHPUR : बिजली चोरी रोकने के लिए जोर-शोर से चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के पांचवें दिन बक्शीपुर सब स्टेशन के हट्ठी माई मंदिर फीडर की चेकिंग की गई। सैटर्डे को भी सबसे अधिक मामले मीटर छेड़छाड़ से जुड़े ही सामने आए। क्ख् जनवरी से शुरू हुए अभियान पर नजर डालें तो लो मिडल क्लास से लेकर एलीट क्लास तक के लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए हैं। लाखों-करोड़ों खर्च कर घर बनाने वाले भी बिजली चोरी कर रहे हैं। सब करते हैं बिजली चोरीसैर्टडे को हट्ठी माई मंदिर में हुई बिजली चेकिंग के दौरान एक अजीब मामला सामने आया। बीएसएनएल के कांट्रेक्टर के यहां बाप-बेटे के नाम से अलग-अलग कनेक्शन थे। दोनों के मीटर में रेजिस्टेंस लगाकर मीटर स्लो किया गया था। चेकिंग के दौरान एक कमरे का मकान से लेकर बहुमंजिली इमारतों तक के मीटर में छेड़छाड़ मिली। कहीं मीटर में रेजिस्टेंस, चिप कटिया कनेक्शन या बाईपास के जरिए बिजली चोरी की जा रही थी। एसडीओ प्रमोद जायसवाल ने बताया कि इस एरिया में अभी तक जितने भी मीटर चेक किए गए हैं, उसमें म्0 प्रतिशत मीटर स्लो हैं। मीटर में रेजिस्टेंस लगाकर स्लो करने की खुराफात बहुत ज्यादा देखने को मिल रही है।
सैटर्डे को यहां चला अभियान पुर्दिलपुर, बैंक रोड, मियां बाजार, हट्ठी माई मंदिर चौराहा, जुबिली सिनेमा रोड, पुराना काली मंदिर चेकिंग - क्म्ब् घर मीटर चेंज - ब्ब् कंज्यूमर्स लोड इंक्रीमेंट - ख्7 कंज्यूमर्स बिजली चोरी - ख्ख् कंज्यूमर्स जुर्माना - क्8 कंज्यूमर्स एफआईआर - ब् कंज्यूमर्स शमन शुल्क - क्.9ब् लाख रुपए निर्धारण शुल्क - 7.क्0 लाख रुपए