Gorakhpur News: मंडी में जलभराव, लाखों का कारोबार प्रभावित
गोरखपुर (ब्यूरो).व्यापारियों का कहना है कि बारिश में अक्सर यह स्थिति रहती है। मंडी प्रशासन हर बार जल निकासी का दावा करता है, लेकिन बारिश होने पर पोल खुल जाती है। बारिश में ज्यादातर माल खराब होने की आशंका है। मंडी सचिव रंजीत राम वर्मा ने बताया कि जल निकासी के लिए पंपिंग सेट है। लेकिन कान्हा उपवन के पास बने नाले के रास्ते पानी मंडी में आ रहा है, जिसकी वजह से जलभराव है। इस संबंध में नगर निगम को पत्र लिखकर व्यवस्था करने के लिए कहा गया है लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। बारिश का पानी दुकान के अंदर घुस गया है, जिसके चलते दुकान में रखा लहसुन खराब हो गया। मंडी में जल निकासी का कोई प्रबंध नहीं हैं। व्यापार भी चौपट हो रहा है।आर्यन गुप्ता
बारिश से पहले मंडी प्रशासन जल निकासी के प्रबंध के लिए तमाम इंतजाम करता है, लेकिन बारिश आते ही मंडी के अंदर जलभराव और कीचड़ की स्थिति बनी रहती है। यहां कारोबार करना कठिन हो जाता है।बाबू राम यादव
बारिश का पानी रात में दुकान के अंदर घुस गया। इसकी जानकारी मिलने पर पहुंचा। देखा कि घुटने भर पानी दुकान के अंदर पसरा है। मॉल भी खराब हो रहा है। लेकिन कोई ध्यान नहीं देता है। राजन गुप्ता