पानी ने किया परेशान, कर्मचारी हलकान
GORAKHPUR: डीडीयूजीयू के याक्ची कंपाउंड में फ्राइडे मार्रि्नग पानी के लिए हाहाकार मच गया। इस कॉलोनी में डीडीयूजीयू कर्मचारी रहते हैं। कालोनी में पानी न आने से यहां के लोगों को काफी परेशानी हुई। कालोनी वासियों की मानें तो अक्सर पानी की समस्या होने से उनका रुटीन डिस्टर्ब हो जाता है। ऑफिस जाने वालों और स्कूल गोइंग बच्चों को काफी प्रॉब्लम हुई। राजेश, शीला और बबिता ने बताया कि यहां अक्सर पानी की समस्या रहती है। इसके लिए कई बार यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट से कंप्लेंट की जा चुकी है, लेकिन कोई सुनने को तैयार ही नहीं है। कॉमर्स डिपार्टमेंट में लगे ट्यूबेल से याक्ची कंपाउंड और महारानी लक्ष्मी बाई गर्ल्स हास्टल में पानी की सप्लाई होती है। ट्यूबेल में अक्सर प्राब्लम आने के चलते पानी की सप्लाई ठप हो जाती है। थोड़ी मशक्कत के बाद पानी सप्लाई तो चालू हो जाती है, लेकिन वह कब बंद हो जाए कहा नहींजा सकता। इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के इंजीनियर श्रवण कुमार की मानें तो पानी की समस्या के लिए जो भी दिक्कतें आती हैं। उसे तत्काल प्रभाव से ठीक कराया जाता है।