नगर निगम की 'मेहरबानी' से डूबने लगा शहर
- नालियों की सफाई ना होने से हो जा रहा जल जमाव
- सैकड़ों मोहल्लों की नालियां हो चुकी हैं चोक नालियों की सफाई ना होने से हो जा रहा जल जमाव - सैकड़ों मोहल्लों की नालियां हो चुकी हैं चोकGORAKHPUR: GORAKHPUR: जरा सी बारिश ने शहर की स्थिति बद से बदतर कर दी। शनिवार रात हुई बारिश के बाद सिटी के कई एरियाज में भारी जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई। समस्या बारिश से नहीं बल्कि नगर निगम की लापरवाही से पैदा हुई है। परेशान पब्लिक का कहना है कि नालियां सफाई के अभाव में गंदी पड़ी हैं। यही कारण है कि जरा सी बारिश होने पर ही नालियों का पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर भर जाता है। बारिश के बाद शनिवार को कई गलियों में तो लगभग क्ख् घंटे तक पानी लगा रहा। पानी निकलने के बाद भी कीचड़ और गंदगी के कारण लोगों का पैदल चलना भी मुहाल रहा।
नाले गंदे होने से परेशानीलंबे समय से नगर निगम ने कई नालों की सफाई नहीं करवाई है। इस कारण गली-मोहल्लों में आए दिन पानी लग जाता है। सबसे अधिक परेशानी घनी आबादी वाले और बाहरी एरियाज में हो रही है। साहबगंज में रविवार सुबह दो फीट तक पानी लगा रहा। वहीं जाफरा बाजार में सब्जी मंडी के पीछे भी नालियां साफ ना होने के कारण दोपहर तक सड़कों पर गंदा पानी जमा रहा। इसके अलावा शहर के बाहरी एरियाज रानीबाग, दिव्यनगर, बड़गो रोड, शिवपुर साहबाजगंज, तारामंडल, जीडीए ऑफिस के सामने की गलियों में भी कमोबेश यही स्थिति रही।
नगर निगम के सामने ही भराव पूरे शहर को जल जमाव से निजात दिलाने की जिम्मेदारी जिस नगर निगम पर है, वह भी इस समस्या से पीडि़त हो गया। शनिवार की हुई बारिश में नगर निगम मेन गेट के सामने भी पानी लग गया। टाउनहाल से लेकर जिला महिला अस्पताल तक सड़क का एक चौथाई हिस्सा पानी में डूब गया। इसके बावजूद नगर निगम ने जल निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की। यही हाल जिला पंचायत और हरिओम नगर तिराहे का रहा। शहर के सबसे वीआईपी एरिया की स्थिति यह हुई कि ब्0 फीट चौड़ा रास्ता दोपहर क्ख् बजे तक पांच से छह फीट तक पानी में डूबा रहा।