- मेडिकल कॉलेज में फिर हो सकता है पानी का संकट

- मुश्किल में पड़ सकते है मरीज व आवास में रहने वाले लोग

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में वॉटर सप्लाई का संकट एक बार फिर उत्पन्न होने वाला है। मेन पंप के पास पाइप से पानी लीकेज शुरू हो गया है। इसकी वजह से दोबारा फटने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रशासन समय रहते इसकी सुधि नहीं ले रहा है।

गौरतलब है कि पिछले माह मेन पंप के पास पाइप लाइन फटने की वजह से दो दिन तक नेहरू चिकित्सालय में पानी का संकट पैदा हो गया था। पाइप लाइन दुरूस्त कराने में वर्कर के पसीने छूट गए। हालांकि दूसरे दिन देर रात जाकर सप्लाई बहाल की गई। तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली। अभी भी पाइप लाइन से पानी का रिसाव हो रहा है। अगर समय रहते इसकी मरम्मत नहीं कराई गई, तो पानी के लिए मरीज व आवास में रहने वाले लोगों को एक बार फिर मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। पंप ऑपरेटर का कहना है कि जिस स्थान पर पाइप फट गई थी। उस जगह पर पानी लीक हो रहा है। इसके लिए मेडिकल जिम्मेदारों को अवगत कराया गया है।

Posted By: Inextlive