शादी में शामिल होने गए चौकीदार की हत्या
- जेब से मोबाइल-पर्स गायब, बदन पर चोट
- एक्सीडेंट मानकर पुलिस कर रही जांच पड़ताल GORAKHPUR: पिपराइच थाने के चौकीदार की डेड बॉडी गुरुवार रात कस्बे में मिली। उसके शरीर पर चोट के निशान, उसका पर्स और मोबाइल के गायब होने, बाइक के लावारिस हाल में मिलने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई। हालांकि पुलिस एक्सीडेंट मानकर जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। अचेत होकर सड़क पर गिरापिपराइच के बनरही, कालाबीर निवासी छवि लाल थाने का चौकीदार था। गुरुवार शाम रिठियां निवासी राहुल वर्मा की शादी पिपराइच कस्बे के श्याम मैरेज हाल में थी। इसमें शामिल होने के लिए महराजी निवासी परिचित युवक के साथ बाइक से छविलाल भी पहुंचा। कस्बे में पहुंचकर छविलाल ने अपने मददगार से चार सौ रुपए मांगे। फिर कहीं चला गया। देर रात करीब नौ बजे पैदल ही वह कस्बे में पहुंचा। अचानक सड़क पर गिरकर अचेत हो गया। कस्बे के एक अधिवक्ता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
डॉक्टरों ने किया मृत घोषितपिपराइच पुलिस ने छविलाल को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत बताया। पुलिस की सूचना पर उसके गांव के प्रधान, भाई धर्मदेव और गांव के लोग पहुंचे। डॉक्टरों ने बताया कि छविलाल की कनपटी और पैर में चोट के निशान थे। छविलाल के कपड़ों की तलाशी लेने पर मोबाइल और पर्स नहीं मिला। परिजनों के तलाश करने पर उसकी बाइक लावारिस दशा में मैरेज हाल के पास मिली। हत्या की आशंका जताते हुए परिजनों ने कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शादी में शामिल लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने का प्रयास किया।
वर्जन मामले की जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो रही है। सुनील राय, इंस्पेक्टर, पिपराइच