- शाहपुर में मकान पर कब्जे का मामला, एसएसपी से शिकायत

- बिहार में रहता है पीडि़त, सीओ कैंट करेंगे मामले की जांच

GORAKHPUR : जिला कारागार में बंद पवन सिंह लंगड़ा ने बीएसएफ जवान को जान से मारने की धमकी दी है। मकान पर कब्जे को लेकर करीब पांच दिन पहले फोन पर दी गई धमकी की शिकायत पीडि़त जवान ने एसएसपी लव कुमार से की। एसएसपी ने मामले की जांच सीओ कैंट को सौंपी है।

शाहपुर में है पुराना मकान

बिहार के सीवान जिले के मैरवा निवासी डीएन शुक्ला बीएसएफ में है। उनके मुताबिक 2004 में उन्होंने शाहपुर के नंदानगर दरगहिया में एक मकान की रजिस्ट्री कराई। कुछ साल यहां रहने के बाद पूरा परिवार 2008 में बिहार चला गया। इसके बाद उन्होंने मकान किराए पर उठा दिया हालांकि जर्जर होने की वजह से किराएदार ने मकान छोड़ दिया। बीच-बीच में जवान के भाई उमेश मकान की साफ सफाई कराने के बाद वापस गांव लौट जाते थे।

लंगड़ा के भाई ने जड़ा ताला

उमेश सात जुलाई को मकान पर सफाई कराने पहुंचे। मकान का ताला खोल ही रहे थे कि पवन लंगड़ा का भाई अविनाश सिंह दो पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचा। पुलिस ने उन्हें पुलिस चौकी पर आने को कहा। जहां दोनों से मकान के पेपर मांगे गए तो अविनाश ने भी कागजात दिखाए। पुलिसकर्मियों ने सिविल का मामला बताते हुए पल्ला झाड़ लिया और लेखपाल की रिपोर्ट लाने को कहा। इसके बाद अविनाश ने मकान के मेन गेट पर ताला जड़ दिया। कब्जे की जानकारी होने के बाद डीएन शुक्ला पहुंचे। अविनाश सिंह भी पहुंचा और दोनों के बीच बहस हुई। करीब चार-पांच दिन पहले उनके पास जेल से पवन लंगड़ा का फोन आया। उसने मकान छोड़ने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। बुधवार को डीएन शुक्ला ने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी लव कुमार ने मामले की जांच सीओ कैंट को दे दी है।

Posted By: Inextlive