- गोला तहसील के पड़री गांव के लोगों ने डीएम, सीडीओ को सौंपा ज्ञापन

- एसडीएम पर लगाया मामले को गंभीरता से न लेने का आरोप

GOLA BAZAR/GORAKHPUR: प्रधानी के चुनाव में बूथ दूर बनाए जाने से ग्रामीण आक्रोशित हैं। गोला तहसील के पड़री गांव का बूथ गांव से करीब चार किलोमीटर दूर बनाया गया है। इसे बदलवाने के लिए ग्रामीणों ने शनिवार को डीएम, सीडीओ को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर गांव में बूथ नहीं बना तो मतदान के दिन सभी मिलकर कीर्तन करेंगे। बूथ और गांव के बीच में ताल पड़ने की वजह से लोगों को बूथ पर पहुंचने के लिए काफी लम्बा सफर तय करना पड़ता है। ग्रामीणों ने एसडीएम गोला पर मामले को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाया है।

लगातार कर रहे प्रदर्शन

गांव से दूर बनाए गए बूथ को चेंज कराने के लिए ग्रामीणों ने करीब एक पखवाड़ा पहले तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था। मामले में कार्रवाई के लिए एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया। लोगों का कहना है कि गांव से काफी दूर होने के कारण महिलाओं और बुजुर्गो को वोट डालने में काफी दिक्कत होती है। हर चुनाव में बूथ बदलने के लिए प्रशासन से मांग की जाती है लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं देता है।

तहसील प्रशासन होगा जिम्मेदार

पड़री गांव के अनिल कुमार तिवारी और चंद्र प्रकाश शुक्ल, धनंजय शुक्ल ने कहा कि अगर गांव में बूथ नहीं बना तो वोटिंग का बहिष्कार करेंगे। मतदान के दिन गांव के सभी मतदाता एक जगह इकट्ठा होकर कीर्तन करेंगे। वहीं राजदेव यादव, कोलाहल, प्रहलाद का कहना है कि अन्य किसी गांव का बूथ इतनी दूरी पर नहीं है। कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन सौंपने आए पड़री निवासियों ने एसडीएम गोला की शिकायत की। उन्होंने कहा कि वोट बहिष्कार के लिए गोला तहसील प्रशासन जिम्मेदार होगा।

मामले की जानकारी है। गांव के लोगों को अगर कोई परेशानी है तो उसे दूर किया जाएगा।

कुमार प्रशांत, उपनिर्वाचन अधिकारी

Posted By: Inextlive