- स्टेट कॉम्प्टीशन में विवेक ने जीते 5 मेडल

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : इलाहाबाद में गोरखपुर का जलवा रहा। 21 से 23 नवंबर के बीच इलाहाबाद में हुई 60वीं स्टेट स्कूल जिम्नास्टिक कॉम्प्टीशन में गोरखपुर रीजन ने शानदार प्रदर्शन किया। गोरखपुर के दो जिम्नास्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आधा दर्जन मेडल जीते। साथ ही सिटी के एक जिम्नास्ट का नेशनल कॉम्प्टीशन के लिए यूपी टीम में सेलेक्शन भी हुआ।

पांच मेडल के साथ थर्ड पोजीशन पर रहा विवेक

इलाहाबाद में हुई स्टेट स्कूल जिम्नास्टिक कॉम्प्टीशन में गोरखपुर रीजन की टीम ने पार्टिसिपेट किया। अंडर-17 वर्ग में टीम के विवेक और अंडर-14 वर्ग में टीम के गौतम गौड़ ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम कोच अकरम परवेज ने बताया कि विवेक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंडीविजुअल में थर्ड पोजीशन पर रहा। विवेक ने वॉल्टिंग टेबुल, हॉरिजेंटल बार, पैरलल वार्स और रोमन रिंग्स में मेडल जीते। वहीं गौतम ने वॉल्टिंग हार्स में ब्रांज मेडल जीता। इस परफॉर्मेस पर विवेक का यूपी टीम में सेलेक्शन हुआ है। मतलब विवेक नेशनल कॉम्प्टीशन में यूपी को रीप्रजेंट करेगा। इस शानदार परफॉर्मेस पर ज्वाइंट डायरेक्टर सूरज नारायन मिश्रा, डीआईओएस एएन मौर्य, आरएसओ अश्विनी कुमार सिंह, सीमा विश्वकर्मा, एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ। एससी कौशिक समेत सभी सीनियर खिलाडि़यों ने बधाई दी।

Posted By: Inextlive