हम हैं तैयार.. आज आ रहे हैं ना आप?
- वीआईटी यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित आईनेक्स्ट इंजीनियरिंग गेटवेज 2016 सेमिनार आज से
- यूनिवर्सिटी के दीक्षाभवन में दो सेशन में ऑर्गनाइज होगा सेमिनार, एक्सपर्ट्स देंगे हर सवाल का जवाब GORAKHPUR: यदि आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कॅरियर बनाना चाहते हैं तो हम आपके लिए ही लेकर आए हैं आई नेक्स्ट इंजीनियरिंग गेटवेज 2016 सेमिनार। वीआईटी यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित इस सेमिनार में पार्टिसपेट करने का आपके पास यही मौका है। मंगलवार को यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन में दो सत्रों में मंगलवार और बुधवार को सेमिनार आयोजित होगा। जिसमें आपके हर सवाल का जवाब वीआईटी के एक्सपर्ट्स देंगे। इसके साथ ही पीसीएम से संबंधित हर प्रॉब्लम का सॉल्यूशन लोकल एक्सपर्ट्स सुझाएंगे। सुलझेगी हर उलझनइंजीनियरिंग में कॅरियर बनाने वाले स्टूडेंट्स के पास ढेरों सवाल हैं तो हर सवाल का एक्सपर्ट्स के पास जवाब भी हैं। आपको बस सेमिनार तक पहुंचने की जरूरत है। सेमिनार 22 और 23 नवंबर को दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षा भवन में आयोजित होगा। इसके लिए दो सेशन निर्धारित किया गया है। पहला सेशन सुबह 9-11 बजे तक और दूसरा सेशन दोपहर 12 से 2 बजे तक के लिए होगा।
for Registration: Students of class 12th Science stream can register themselves for the seminar on inextlive.com/gatewaysOr they can type Gateways Name , city name and send it to us on 57272
For the latest updates students can log on to our facebook page facebook.com/inextengineeringgateways प्रिंसिपल कोट्स आईनेक्स्ट इंजीनियरिंग गेटवेज -2016 सेमिनार में हमारे स्कूल के बच्चे पार्टिसपेट करेंगे। पीसीएम ग्रुप के बच्चों में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। लास्ट इयर हमारे स्कूल के स्टूडेंट्स ने इस सेमिनार में शामिल होकर इसकी जबरदस्त प्रशंसा की थी। मंकेश्वर नाथ पांडेय, मैनेजर, एमजी इंटर कॉलेज आई नेक्स्ट और वीआईटी यूनिवर्सिटी की तरफ से आयोजित सेमिनार स्टूडेंट्स व उनके पैरेंट्स के लिए काफी फायदेमंद होगा। साइंस स्टूडेंट्स को इस सेमिनार से काफी हद तक उनके सवालों के जवाब मिल जाएंगे। ज्यादातर स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग को लेकर काफी कंफ्यूजन रहता है, ऐसे में सेमिनार उनके लिए बेहद फायदेमंद होने वाला है। उमा, प्रिंसिपल, अल्मा मैटर स्कूल आईनेक्स्ट इंजीनियरिंग गेटवेज -2016 सेमिनार में स्टूडेंट्स को काफी फायदा मिलेगा। इंजीनियरिंग करने के लिए वीआईटी यूनिवर्सिटी बेस्ट है। इस सेमिनार में हमारे स्कूल के स्टूडेंट्स शामिल होंगे। शकुंतला, प्रिंसिपल, डिवाइन पब्लिक स्कूल, मोहनापुरआईनेक्स्ट और वीआईटी यूनिवर्सिटी की तरफ से आयोजित यह सेमिनार बेहद सराहनीय है। निश्चित तौर पर यह सेमिनार पीसीएम ग्रुप के स्टूडेंट्स के लिए बेहद एंस्पायरिंग करने वाला है।
नेहिता चौरसिया, प्रिंसिपल, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज, ग्रीन सिटी