- वीआईटी यूनिवर्सिटी की ओर से आई नेक्स्ट इंजीनियरिंग गेटवेज 2016 सेमिनार कल से

- मोटिवेशनल गुरु अरुणेंद्र सोनी व एक्सप‌र्ट्स से स्टूडेंट्स होंगे रूबरू, इंजीनियरिंग में कॅरियर बनाने का मिलेगा टिप्स

GORAKHPUR

इंजीनियरिंग में कॅरियर बनाने की चाहत है तो आपके लिए 22 व 23 नवंबर का दिन खास हो सकता है। जी हां, आई नेक्स्ट आपके लिए एक ऐसा सेमिनार लेकर आया है जिससे आपके कॅरियर की राह आसान होगी। देश का अग्रणी इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट वीआईटी 22 व 23 नवंबर को आई नेक्स्ट के सहयोग से इंजीनियरिंग गेटवेज 2016 का आयोजन दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में कर रहा है। दो दिवसीय इस प्रोग्राम में स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग से जुड़ी हर अहम जानकारी मिल सकेगी।

फ्री में मिलेगा गेटवेज किट

22 नवंबर से शुरू होने वाले इस सेमिनार में पार्टिसपेट करने के लिए आपको बस टाइम से इवेंट प्लेस पर पहुंचना होगा। फ‌र्स्ट सेशन सुबह नौ बजे से 11 बजे और सेकेंड सेशन दोपहर 12 बजे से दो बजे तक चलेगा। इवेंट में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को गेटवेज किट फ्री में दिया जाएगा।

हर सवाल का जवाब मिलेगा

इस इवेंट में स्टूडेंट्स को मोटिवेशनल गुरु और फेमस कॅरियर काउंसलर अरुणेंद्र सोनी इंजीनियरिंग में कॅरियर बनाने का टिप्स देंगे। इसके अलावा यहां फेमस इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स के एक्सप‌र्ट्स भी शामिल हो रहे हैं। इनमें बीआईटी के प्रो। जयप्रकाश, प्रो। विनय कुमार श्रीवास्तव, आईटीएम के डॉ। बीके पाठक, बीआईटी के डॉ। डीके द्विवेदी, न्यू लाइट कोचिंग के पीके सिंह, बीआईटी के डॉ। अरुण पांडेय, सिंक्रो क्लासेज प्रवीण पांडेय और बीआईटी के डॉ। सूर्यकांत राय होंगे।

हाईलाइट्स

- मोटिवेशनल गुरु अरुणेंद्र सोनी दो दिन स्टूडेंट्स से मुखातिब होंगे।

- इंजीनियरिंग की फील्ड के कई और दिग्गज स्टूडेंट्स से होंगे रूबरू

- स्टूडेंट्स सीधे एक्सप‌र्ट्स से सवाल पूछ सकेंगे।

- इजीनियरिंग गेटवेज में हिंदी व इंग्लिश दोनों ही मीडियम के स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं।

- पेरेंट्स भी अपने 11वीं या 12वीं के बच्चे के साथ आ सकते हैं।

यह भी जानें

इवेंट

आई नेक्स्ट इंजीनियरिंग गेटवेज 2016

प्लेस

दीक्षा भवन, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर

डेट

22 व 23 नवंबर

टाइम

सुबह 9 से 11 बजे तक व उसके बाद दोपहर 12 से 2 बजे तक

रजिस्ट्रेशन

फ्री फॉर ऑल

Posted By: Inextlive