कैंट एरिया की 16 साल की किशोरी को इंस्टाग्राम पर अजनबी युवक से दोस्ती और विश्वास करना भारी पड़ गया. वर्चुअली बातचीत के दौरान युवक ने विश्वास में लेकर किशोरी का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जिसे दिखाकर किशोरी पर शादी का दबाव बनाने लगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)।किशोरी के ना कहने पर उसने अश्लील कंटेंट भी वायरल कर दिया। किशोरी की मां ने कैंट थाने में अजनबी युवक के खिलाफ तहरीर दी। ये तो केवल एक मामला है, यहां तो आए दिन लड़कियां इमेज बनाने के चक्कर में वर्चुअल वल्र्ड के मकडज़ाल में फंस रही हैं। इस प्रॉब्लम से कैसे बचा जाए, इस पर एक्सपर्ट ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के जरिए अपनी राय शेयर की है। रील ने रियल लाइफ से किया दूरएक्सपर्ट का कहना है कि इंस्टाग्राम पर रील बनाने के चक्कर में लड़कियां परिवार और स्कूल के दोस्तों से दूर हो जा रही हैं। उन्हें आभासी दुनिया के दोस्तों जो कम ही समय में उनका विश्वास जीत लेते हैं, उन पर अधिक भरोसा होता है। इस कारण दोस्त जो भी कहता जाता है, उसे लड़कियां भी करती जाती हैं, जिसका अंत खतरनाक साबित होता है। समाज शास्त्री ने बताए बचने के उपाय


- वर्चुअल रिलेशनशन के दुष्परिणाम को रोकने के लिए सामाजिक नियंत्रण की प्रविधियों का नई परिस्थितियों के अनुरूप नवीनीकरण करना होगा। - सामाजिक संबंधों को मजबूत करने के लिए परिवार, पड़ोस और नातेदारी में बच्चों की भूमिका और समय बढ़ाकर समाजीकरण की प्रक्रिया को प्रभावी करना होगा।

- पेरेंट्स (परिवार) को भी अपनी पॉलिसी तय करनी होगी, जिसमें बच्चों को मोबाइल चलाने का समय तय करने, एप यूसेज से निगरानी करने, पेरेंटल सॉफ्टवेयर के प्रयोग और साइबर लॉ के बारे में बच्चों को बताना होगा।- बच्चे भी अजनबी से दोस्ती या चैट न करें, किसी से जुडऩे से पहले प्रोफाइल हिस्ट्री चेक कर उसकी गंभीरता का अवलोकन करें।साइबर एक्सपर्ट ने बताए उपाय- वर्चुअल वल्र्ड में अजनबी से दोस्ती करने से बचें।- कोई भी पर्सनल फोटो, वीडियो गलती से भी शेयर ना करें।- अपनी फ्रेंड लिस्ट और प्रोफाइल लॉक रखें।- फ्रेंड लिस्ट में केवल जानने वाले लोगों को ही शामिल करें।- वास्तविक जिदंगी बिल्कुल अलग है, इसलिए वर्चुअल वल्र्ड पर कम समय दें।- बच्चे अभी नादानी कर सकते हैं। इसलिए पेरेंट्स की निगरानी बहुत जरूरी है। एक नजर में मामले 12 फरवरी 2023: राजघाट एरिया में सातवीं की छात्रा को इंस्टाग्राम पर युवक से दोस्ती करना भारी पड़ गया। दोस्त बना युवक छात्रा का अश्लील वीडियो उसे और उसकी मां को भेजकर ब्लैकमेल करने लगा। जून 2023: फेसबुक पर एक युवती ने रामगढ़ताल एरिया के युवक से दोस्ती की। बाद में जब युवती ने युवक से बात करना बंद किया। तब युवक ने युवती का अश्लील फोटो वीडियो वायरल कर दिया।

फरवरी 2023: चिलुआताल एरिया में एक युवक ने सोशल मीडिया पर दोस्त बनकर छात्रा का वीडियो बना लिया, जिसे दिखाकर वो छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा। नवंबर 2020: में गोरखनाथ एरिया का एक युवक ने लड़की बनकर फेसबुक पर प्रोफाइल बनाई। उसके जरिए सूरत में काम करने वाले युवक से दोस्ती बनाई। इसके बाद युवक का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा।वर्चुअल रिलेशन का कोई वास्तविक सामाजिक आधार नहीं है। यहां संबंध आभासी एवं कृत्रिम होते हैं, जो टाइम पास या किसी निहित उद्देश्य के लिए बनाए जा रहे हैं। इसकी निगरानी और सुरक्षा का भी अभी कोई प्रभावी उपाय नही तय हो पाया है। ऐसे में साइबर वल्र्ड में बने वर्चुअल संबंधों के दुरुपयोग की घटनाएं सामान्य रूप से बढ़ रही हैं। डॉ। मनीष पाण्डेय, समाजशास्त्र विभाग, डीडीयूजीयूवर्चुअल वल्र्ड में सरहदें खत्म हो जाती हैं। कोई कहीं से भी दोस्ती कर सकता है। इसलिए सावधानी बहुत जरूरी है। लड़कियां इस मकडज़ाल में फंसकर डिप्रेशन की भी शिकार हो जाती हैं। पेरेंट्स को प्रॉपर निगरानी करनी होगी। कोई भी अगर सोशल मीडिया के जरिए ब्लैकमेल करता है तो उसकी शिकायत फौरन करनी चाहिए। इसे दबाना नहीं चाहिए। उपेन्द्र कुमार सिंह, साइबर एक्सपर्ट, साइबर क्राइम थाना

Posted By: Inextlive