-बच्चे सहित बड़े हो रहे वायरल फीवर के शिकार

- मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल में बढ़ रहे मरीज

GORAKHPUR: मौसम में परिवर्तन के चलते शहर में फिर से वायरल फीवर और खांसी-जुखाम के केस बढ़ रहे हैं। बच्चे, जवान या फिर बुजुर्ग, सभी को बुखार, खांसी व जुखाम ने परेशान कर रखा है। तेज बुखार के साथ नाक बहने, सिर, गले व बदन दर्द की शिकायत लिए बहुत से लोग अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। मेडिकल कॉलेज हो या जिला अस्पताल या फिर प्राइवेट हास्पिटल हर जगह इन दिनों बुखार व सर्दी-खांसी के मरीजों की लंबी कतार है। बीते एक हफ्ते से मेडिकल कॉलेज ओपीडी में सैकड़ों मरीज आ चुके हैं। इनमें एक चौथाई वायरल फीवर व बाकी सर्दी खांसी के देखे जा रहे हैं।

पूरी बांह के कपड़े पहनें

मौसम ने करवट लेनी शुरू की तो बच्चे और बुजुर्ग बीमारी का शिकार होने लगे हैं। इस सीजन में अमूमन लोग सावधानी नहीं बरतते जिस वजह से वायरल फीवर, खांसी, जुखाम जैसी विभिन्न बीमारियां उन्हें अपनी चपेट में ले लेती हैं। जिला अस्पताल के फिजिशियन डॉ। बीके सुमन बताते हैं कि रात में ओस गिरने की वजह से टेंप्रेचर में उतार-चढ़ाव हो रहा है। इसके चलते ये बीमारियां बढ़ रही हैं। उन्होंने बताया कि हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए यह घातक है। उन्हें इस मौसम में सावधानी बरतनी चाहिए। साथ ही स्कूली बच्चों को सुबह फुल शर्ट और पैंट पहन कर ही बाहर निकलना चाहिए। इस समय विषाणु सक्रिय रहते हैं। वहीं, इस मौसम में मच्छरों का भी प्रकोप बढ़ जाता है जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी घातक बीमारियां हो सकती हैं। इससे सावधान रहने की जरुरत है।

बचाव

- बुखार होने पर सिर्फ पैरासिटामॉल लें

- साफ पानी व पौष्टिक आहार लें

- खांसते व छींकते समय मुंह पर कपड़ा रखें

- बुखार होने पर ज्यादा से ज्यादा आराम करें

यह करें

- आसपास साफ-सफाई रखें

- खाने से पहले हाथ साबुन से धोएं

- बाहर के दूषित खाद्य पदार्थ ना लें

- ताजा भोजन ही लें, बासी खाने का सेवन ना करें

- सांस के मरीज खास सावधानी बरतें

Posted By: Inextlive