मौसम के यू-टर्न से एक बार फिर वायरस और बैक्टिरिया का अटैक बढ़ गया है। वायरल फीवर भी अपना असर दिखाने लगा है। एक बार फिर सिर्फ जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन 50 फीसद मरीज वायरल फीवर से पीडि़त मिल रहे हैं। वहीं बारिश व बाढ़ की वजह से डायरिया व कालरा के केसेज भी जिला अस्पताल में पहुंचने लगे हैं। इतना ही नहीं बारिश की वजह से घरों में हुए जलजमाव की वजह से धीरे-धीरे डेंगू के मामले बढ?े लगे हैं। डॉक्टर्स सावधानी बरतने की सलाह के साथ बिना डॉक्टर को दिखाए दवा न खाने की सलाह दे रहे हैं।


गोरखपुर(ब्यूरो)। डेंगू के लगातार बढ़ रहे मामले के बीच अब फिर से वायरल फीवर के मरीज बढ?े लगे हैं। जिला अस्पताल की मेडिसिन ओपीडी में प्रतिदिन लगभग पांच सौ मरीज पहुंच रहे हैं, जिसमें ढाई सौ मरीज सिर्फ वायरल फीवर से परेशान हैं। बाल रोग विभाग के ओपीडी में भी बुखार से पीडि़त लगभग 50 फीसदी बच्चे पहुंच रहे हैं। इनमें से 20 फीसदी में सांस की तकलीफ भी है। उन्हेंं निमोनिया भी घेर रहा है। बीते माह में पांच डेंगू के मरीज भी मिले हैं। इसमें से चार दूसरे जिलों के हैं। गोरखपुर के एक मरीज को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। खुद से न लें दवाएं


सीनियर फिजिशियन डॉ। सुधांशु शंकर ने बताया कि इन दिनों वायरल इंफेक्शन के चांसेज ज्यादा हैैं। मरीजों की संख्या में तेजी के साथ इजाफा हुआ है। बुखार के जो भी मरीज आ रहे हैं। उनमें डेंगू, मलेरिया, टायफायड के समान लक्षण हैैं। ऐसे में बगैर डॉक्टर के सलाह के मेडिकल स्टोर से दवा न लें। जांच जरूर करा लें। जांच रिपोर्ट के बाद डॉक्टर से परामर्श के बाद ही दवा का इस्तेमाल करें। फैक्ट फीगर जिला अस्पताल के ओपीडी में आए मरीजों की संख्या डेट्स - मरीजों की संख्या

2 अक्टूबर - 546

1 अक्टूबर - 126730 सितंबर - 156429 सितंबर - 143528 सितंबर - 100327 सितंबर - 154626 सितंबर - 138725 सितंबर - 1545बच्चों से लेकर बड़ों तक में वायरल फीवर, डायरिया, कालरा की शिकायतें मिल रही हैं। सभी का इलाज किया जा रहा है। लोग तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। ऐसे मामले में सावधानी यह बरतनी है कि जब भी दिक्कत हो तो डॉक्टर के परामर्श से ही दवाएं खाएं, अपने मन से ली गईं दवाएं जानलेवा हो सकती हैं।- डॉ। एसी श्रीवास्तव, एसआईसी, जिला अस्पतालgorakhpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive