-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल के ओपीडी का हाल

-एक हफ्ते में 100 मरीजों की संख्या बढ़ी

-ज्यादातर उल्टी दस्त, सर्दी, जुखाम और बुखार के मामले

GORAKHPUR: बदलते मौसम में जरा सी लापरवाही अब लोगों पर भारी पड़ने लगी है। सर्दी, बुखार, उल्टी, दस्त से पीडि़त मरीजों की संख्या अस्पताल में बढ़ने लगी है। आलम यह है कि जिला अस्पताल की ओपीडी में हर दिन करीब 100 पेशेंट्स डॉक्टरों को दिखाने आ रहे हैं। तीन दिन पहले उल्टी व दस्त के 60 से अधिक मरीज भर्ती हुए हैं। डॉक्टरों की सलाह है कि लोग इस मौसम को हल्के में ना लें।

सतर्क रहने की जरूरत

सुबह की ठंड और दोपहर की तेज धूप के चलते लोग बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। हॉस्पिटल में वायरल से पीडि़त पेशेंट्स की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है। सुबह से ही जिला अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की भीड़ लग जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि थोड़ी सी चूक उन्हें बीमार बना सकती है। प्राइवेट हॉस्पिटल में भी पेशेंट्स की संख्या बढ़ी है।

यह बीमारियां प्रमुख

डॉक्टरों के अनुसार इस मौसम में जोड़ों का दर्द, पेट, गैस, उल्टी, दस्त, सर्दी, जुकाम, बुखार और ब्लड प्रेशर के पेशेंट्स की तादाद बढ़ जाती है। थोड़ी सी चूक उन्हें और बीमार बना देगी। इससे बचने और समय रहते डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत है।

संक्रामक रोगी बढ़े

जिला अस्पताल के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो एक हफ्ते में उल्टी दस्त के 40 मरीज इलाज कराने पहुंचे। वहीं संक्रामक अस्पताल में 60 मरीजों ने उपचार कराया। जिला अस्पताल के डॉ। बीके सुमन ने बताया कि मौसम में परिवर्तन की वजह से लोग ज्यादा बीमार पड़ रहे हैं।

ऐसे करें बचाव

-गरम कपड़ा पहनकर निकलें।

- खाना-पान पर विशेष ध्यान दें।

- खुले में मिलने वाले पकवान न खाएं।

- बोतल बंद पानी ही पीएं।

- कटे-फटे फल ना खाएं।

Posted By: Inextlive