- आए दिन सुअर के हमले से गुस्साए लोग हो गए हमलावर

SAHJANWA: सहजनवां एरिया में जंगली सुअर के हमले के शिकार बन रहे ग्रामीण शनिवार को हमलावर हो गए और एक सुअर का शिकार कर डाला। सुअर के मारे जाने की सूचना पर उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। लेकिन सूचना देने के बाद भी वन विभाग से कोई नहीं पहुंचा।

आधा दर्जन घायल

हाल के दिनों में सुअर के हमले में आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे। कई मरते-मरते बचे थे। सुअर के हमलों के डर से लोग अकेले खेत में जान से डर रहे थे। कई बार वन विभाग को सूचना देने के बाद भी विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा था। घघसरा चौकी से सटे अलगटपुर, बिसरी गांव के सीहड़ा ताल के पास शनिवार को ग्रामीणों ने एक सुअर को भागते देखा। ग्रामीणों ने उसे दौड़ा लिया। कुछ ही देर में गांव के कई लड़के लाठी, भाला लेकर दौड़ पड़े। दौड़ा-दौड़ाकर सुअर को मार डाला। इसके बाद लोगों ने वन विभाग को सूचना दी लेकिन कोई जिम्मेदार नहीं पहुंचा।

Posted By: Inextlive