ग्रामीणों को मुंह चिढ़ा रहा गांव में लगा खंभा
- गोला के केवटहिया में लगा पोल-तार व ट्रांसफॉर्मर, लेकिन अब तक नहीं मिल सकी बिजली
GOPALPUR: सरकार गांव-गांव बिजली पहुंचाने के लिए परेशान हैं, लेकिन जिम्मेदार उनकी इस कोशिश पर पानी डालने में लगे हुए हैं। विद्युत उपकेंद्र गोला के अंतर्गत ग्राम सभा देवकली के केवटहिया टोले में कई साल से लगे पोल, तार व ट्रांसफॉर्मर ग्रामीणों को मुंह चिढ़ा रहे हैं। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते इस गांव में अब तक बिजली नहीं पहुंच सकी है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। तीन साल पहले लगे पोल व तारकेवटलिया टोले में लगभग 25 से 30 घर की आबादी है। जहां के लोग आजादी के बाद भी आज तक ढिबरी के उजाले में जीने को विवश हैं। तीन साल पहले काफी कोशिशों के बाद गांव में पोल, तार और ट्रांसफॉर्मर तो पहुंच गए, लेकिन उसमें आज तक करंट नहीं दौड़ सका। पोल-तार लगने से विभाग ने गांव से ऐसा मुंह मोड़ा कि उसके बाद जिम्मेदारों ने सुधि नहीं ली। विद्युत आपूर्ति न होने से जगह-जगह तार झूल गए हैं। ट्रांसफॉर्मर लटका हुआ है। गांव के रामानन्द, नरसिंह, प्रभावती देवी, हरिलाल प्रजापति, वासमती देवी, रामदरश, सुनीता, अर्जुन, नन्दू, बदरी केवट, रामप्रसाद, कौशिल्या आदि कहना है कि हम लोग विद्युत विभाग की सभी शर्तो को मानने के लिए तैयार हैं, लेकिन विभाग गांव को मेन लाइन से जोड़ने में आना-कानी करना छोड़ कर विद्युत आपूर्ति बहाल करे।
मुझे गांव की स्थिति के बारे में जानकारी नहीं है। विद्युत उपकेंद्र पहुंचने के बाद इसकी कोई जानकारी मिल सकेगी। शिवशंकर प्रसाद, इंजीनियर, बिजली विभाग