Commonwealth Games 2022 : जूडो में विजय यादव ने जीता ब्रॉन्ज
गोरखपुर (सैयद सायम रऊफ).विजय कुमार यादव और तूलिका मान दोनों ही पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स में इंडिया को गोल्ड मेडल दिलाया था। 25 से 30 सितंबर 2019 तक यूनिवर्सिटी ऑफ वोल्वेरहम्पटन, वॉलसल, ग्रेट ब्रिटेन में ऑर्गनाइज कॉमनवेल्थ जूडो चैंपियनशिप 2019 में 60 किलोग्राम वेट कैटेगरी में विजय कुमार यादव और तूलिका ने गोल्ड मेडल जीता था। इंडिया को रिप्रेजेंट कर रहे विजय ने वेल्स के डेनियल रेबिट को हराकर यह उपलब्धि हासिल की। लास्ट इयर भी जयपुर में ऑर्गनाइज कॉमनवेल्थ जुडो चैंपियनशिप में विजय ने गोल्ड मेडल जीता था। वल्र्ड जूडो चैंपियनशिप में मेडल से चूके
विजय कुमार यादव पिछले 3-4 सालों से नेशनल और इंटरनेशनल जूडो इवेंट में पार्टिसिपेट करने के साथ ही मेडल जीतकर इंडिया का कद ऊंचा कर रहे हैं। साथ ही दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी का नाम दुनिया की फलक पर चमका रहे हैं। इससे पहले अगस्त 2019 में टोक्यो, जापान में ऑर्गनाइज हुई वल्र्ड जुडो चैंपियनशिप में विजय कुमार यादव टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन मेउल पाने से चूक गए थे। उम्मीद है कि वह अपनी रेग्लुर प्रैक्टिस और एक्सपीरियंस के बेसिस पर देश को उच्चतम स्तर पर लाकर अगले साल टोक्यो, जापान में ऑर्गनाइज होने वाले ओलंपिक गेम्स में भी इंडिया को रिप्रेजेंट करेंगे।एशियन जूडो चैंपियनशिप में दिखाया था कमाल
ललितपुर, नेपाल में ऑर्गनाइज 20-22 अप्रैल को ऑर्गनाइज हुई 8वीं साउथ एशियन जूडो चैंपियनशिप में होनहार ने दम दिखाया। यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड श्री गुरुकुल पीजी कॉलेज ददरी, बड़हलगंज के बीए थर्ड इयर के विजय कुमार यादव ने यूनिवर्सिटी के साथ ही देश का नाम रोशन किया था। यूनिवर्सिटी का कद बढ़ाते हुए इंटरनेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल हासिल किया है। तमाम एशियन कंट्रीज के बीच यूनिवर्सिटी के इस होनहार ने 60 किलोग्राम वेट कैटेगरी में गोल्ड पर कब्जा जमाया था।