यूपी बोर्ड की वर्ष 2024 की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा की तैयारियां शुरू हो गईं हैं. परीक्षा की पारदर्शिता और ऑनलाइन केंद्रों का निर्धारण करने के लिए विद्यालयों में उपलब्ध मूलभूत सूचनाओं व संसाधनों की जांच प्रारंभ कर दी है. जिसके आधार पर परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)।जिले में परीक्षा केंद्रों के निर्धारण से पूर्व बोर्ड ने सभी स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए हैं। इसके लिए जिले के राजकीय और एडेड स्कूलों के 46 प्रिंसिपल्स को नामित करते हुए जिम्मेदारी सौंपी गई है। जांच के लिए कुल 23 समितियां गठित की गईं हैं। प्रत्येक समिति में दो-दो प्रिंसिपल्स को रखा गया है। समिति में शामिल प्रिंसिपल जांच रिपोर्ट पांच अगस्त तक डीआईओएस कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे। जिसके बाद संबंधित पटल सहायक विद्यालयों के भौतिक संसाधनों की सूचना को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।जिओ लोकेशन पर रहेगी पैनी नजर


बोर्ड ने समिति के सदस्य प्रिंसिपल्स को आवंटित स्कूलों में जाकर परिषद की वेबसाइट पर जिओ लोकेशन अपलोड करने को कहा है। साथ ही चेतावनी दी है कि जिओ लोकेशन गलत होने पर समिति में शामिल प्रिंसिपल जिम्मेदार होंगे। इसके अलावा प्रिंसिपल्स को विद्यालयों में वायस रिकार्डर युक्त सीसी कैमरा की उपलब्धता, डबल लाक आलमारी की व्यवस्था, प्रत्येक कमरों में कैमरों की उपलब्धता, विद्यालय के ऊपर से गुजरने वाले हाईटेंशन तार, चहारदीवारी मुख्य गेट आदि की स्थिति की भी जानकारी अपनी रिपोर्ट में देनी होगी।

जिले के 46 प्रिंसिपल्स को पूरी पारदर्शिता के साथ स्कूलों की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हीं की रिपोर्ट के आधार पर परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा।-डॉ.अमरकांत सिंह, डीआईओएस

Posted By: Inextlive