गोरखपुर में छठ घाट की तरफ नहीं जा सकेंगे वाहन
गोरखपुर (ब्यूरो)। इधर से गुजरेंगे भारी वाहन वाहन, लखनऊ की तरफ से गोरखपुर आने वाले भारी वाहनों को नौसढ़ से डायवर्ट कर दिया जाएगा। ये वाहन बाघागाड़ा, रामनगर करजहां फोरलेन होते हुए गंतव्य की ओर जाएंगे। वाराणसी व बड़हलगंज की ओर से आने वाले भारी वाहन को बाघागाड़ा से डायवर्ट किया जायेगा, ये वाहन रामनगर कडज़हां होते हुए गंतव्य तक जाएंगे। कुशीनगर से शहर की तरफ आने वाले भारी वाहनों को कोनी फोरलेन से रामनगर कडज़हां होते गंतव्य तक भेजा जाएगा। देवरिया से आने वाले भारी वाहन देवरिया बाइपास, हनुमान मंदिर तिराहा होते हुए भेजा जाएगा। गोरखपुर शहर में प्रवेश नहीं करेंगे। यहां प्रतिबंधित रहेंगे वाहनफरेंदा, पीपीगंज से गोरखनाथ मंदिर की तरफ आने वाले भारी वाहन व बसें प्रतिबंधित रहेंगी.ये वाहन बरगदवां तिराहे से फर्टिलाइजर, झंगिया होते हुए खजांची, असुरन, कौवाबाग, जेल बाईपास मार्ग से चारफाटक ओवरब्रिज मोहद्दीपुर होते हुए जाएंगे।
लखनऊ की तरफ जाने वाली रोडवेज व प्राइवेट बस, तेल टैंकर को तारामंडल की ओर डायवर्ट किया जाएगा, ये वाहन देवरिया बाईपास से रामनगर करजहां होते हुए जाएंगे। नौसढ़ तिराहे से टीपी नगर चौराहे की तरफ भारी वाहन एवं बसों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन बाघागाड़ा, रामनगर कडज़हां व कालेसर होते हुए जाएंगे।
लालडिग्गी से गीता प्रेस, रेती चौक तक चार पहिया/ऑटो व ई-रिक्शा वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।फलमंडी चौराहे से राजघाट पुल की ओर जाने वाले चार पहिया/ऑटो व ई-रिक्शा प्रतिबंधित रहेंगे। रेलवे स्टेशन/यातायात तिराहे से गोरखनाथ मंदिर की तरफ से जाने वाले भारी वाहन/ रोडवेज की बस को विश्वविद्यालय, मोहद्दीपुर, कौवाबाग, असुरन, खजांची, फर्टिलाइजर, बरगदवा के रास्ते गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।