चार वाहनों में टक्कर, बाल बाल बचे लोग
- खोराबार एरिया में फोरलेन पर हुई घटना
- एक्सीडेंट के बाद गायब हो गई इंटरसेप्टर GORAKHPUR: खोराबार एरिया में फोरलेन पर चार वाहनों में टक्कर हो गई। एक्सीडेंट के बाद मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस की इंटरसेप्टर लेकर पुलिसवाले गायब हो गए। टक्कर के बाद एक लेन पर जाम लग गया। एक्सीडेंट के लिए लोगों ने पुलिस को जिम्मेदार ठहराया। चेकिंग के लिए अचानक रोका व्हीकलफोरलेन पर दिन भर ट्रैफिक पुलिस की इंटरसेप्टर घूमती रहती है। थर्सडे मार्निग इंटरसेप्टर लेकर पुलिसवाले फोरलेन पर पहुंचे। रामनगर कड़जहां के पास अचानक चेकिंग करने लगे। पुलिस ने एक व्हीकल को अचानक रोका जिसकी वजह से कई वाहनों में टक्कर हो गई। एक्सीडेंट के बाद इंटरसेप्टर लेकर पुलिसवाले भाग गए। उधर दोपहर में रामनगर कड़जहां पेट्रोल पंप के पास एक न्यायिक अधिकारी की व्हीकल में मामूली टक्कर हो गई। इससे कुछ देर तक आवागमन ठप रहा। एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस पहुंची तो न्यायिक अधिकारी रवाना हो गए। बताया जाता है कि वह देवरिया से इलाहाबाद जा रहे थे।
सवालों के घेरे में इंटरसेप्टर की भूमिकादो साल पहले ट्रैफिक पुलिस को इंटरसेप्टर मिली। इंटसेप्टर में वह सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। राह चलते किसी व्हीकल की स्पीड मापने, राडार से उसकी गतिसीमा जानने की पूरी सुविधा होती है। शराब पीकर गाड़ी चलाने की जांच के लिए ब्रेथ एनालाइजर, सीसीटीवी कैमरा, कंप्यूटर मानीटर सहित कई उपकरण लगे होते हैं। सिटी में इंटरसेप्टर कभी कभार नजर आती है। लेकिन कालेसर से लेकर जगदीशपुर- कोनी मोड़ पर व्हीकल रोजाना मूव करती है। फोरलेन पर इंटरसेप्टर के ज्यादा चलने को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।
जांच पड़ताल के लिए इंटरसेप्टर मूव करती है। फोरलेन पर स्पीड की जांच, शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर्स की जांच के लिए उनकी ड्यूटी लगाई जाती है। रमाकांत प्रसाद, एसपी ट्रैफिक