पुलिस के हत्थे चढ़े वाहन चोर
- शाहपुर व कैंट पुलिस के प्रयास से पकड़े गए दो चोर
- पुलिस ने उनके पास से आठ चोरी की बाइक बरामद की GORAKHPUR: जिले में वाहन चोरी की ताबड़तोड़ घटनाओं को देखते हुए ऑपरेशन ऑल आउट के तहत एसपी सिटी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। सोमवार को शाहपुर व कैंट की संयुक्त टीम मोहद्दीपुर के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी बीच दो संदिग्ध युवक चोरी की एक्टिवा स्कूटी व बाइक से जा रहे थे। मोहद्दीपुर ओवरब्रिज के पास पुलिस देख युवक बाइक से भागने लगे। इस दौरान शक होने पर पुलिस ने दौड़ाकर दोनों को दबोच लिया। जब उनके कागजात मांगे गए तो उनके पास नहीं था। पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर छह और बाइक बरामद की गई। नेपाल में बेच देते थे चोरी की बाइकपुलिस के हत्थे चढ़े चोर सफाई से बाइक चोरी कर उसे नेपाल में औने पौने भाव में बचे देते थे। हालांकि सोमवार को पुलिस शहर के महत्वपूर्ण चौराहों पर संदिग्ध युवकों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक एक्टिवा स्कूटी व दूसरा बाइक पर सवार था। दोनों मोहद्दीपुर की तरफ आते पुलिस को दिखे। पुलिस उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन वह बाइक लेकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए वाहन चोरों की पहचान चिलुआताल के भगवानपुर नउआ टोला निवासी अजय कुमार निषाद व बांसगांव के सिसवा उर्फ सिउआ निवासी नंदकिशोर सिंह के रूप में हुई। पुलिस की पूछताछ में बताया कि शाहपुर, कैंट व गोरखनाथ इलाके से वाहन चोरी की है। इसे नेपाल ले जाकर बेचते थे।
गिरफ्तारी में शामिल टीम वाहन चोरों को पकड़ने वालों में शाहपुर एसओ रामाज्ञा सिंह, एसएसआई्र सूरजनाथ सिंह, चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार मिश्र, एसआई योगेंद्र प्रसाद सिंह, कॉस्टेबल राम विनय सिंह, जुगुल तिवारी, राजीव शुक्ला, मनोज यादव शामिल है। इस कामयाबी पर एसएसपी ने पूरी टीम को 2500 रुपए से पुरस्कृत किया। वर्जन वाहन चोरों पर लगाम लगाने के लिए सभी थानेदारों को निर्देशित कर दिया है। हालांकि इसमें दो से तीन गैंग सक्रिय है। जिन्हें जल्द से जल्द गिरफ्त में लिया जाएगा। रामलाल वर्मा, एसएसपी