वाहन स्वामी रहें अलर्ट, नहीं तो कटेगा 5 हजार का चालान
गोरखपुर (ब्यूरो).वाहन स्वामी अपने डीलर के यहां पहुंचकर एचएसआरपी रजिस्ट्रेशन करवाकर नंबर प्लेट ले सकते हैं। यहां जानें आपके वाहन के एचएसआरपी लगवाने की आखिरी तारीख क्या है और इसे ऑनलाइन बुक कैसे कराया जा सकता है। नंबर प्लेट लगवाने की अंतिम तारीख संख्या लास्ट डेट 4-5 15 अगस्त 2022 6-7 15 नवंबर 2022 8-9 15 फरवरी 2023 (नोट: 0-1 अंक की लास्ट डेट 15 फरवरी 2022 और 2-3 अंक की लास्ट डेट 15 मई 2022 थी.)पांच हजार जुर्माना वसूला जाएगा
गोरखपुर आरटीओ अनीता सिंह ने बताया, निर्धारित तिथि पर वाहनों में यदि एचएसआरपी नहीं लगती तो वाहन मालिकों को 5 हजार रुपए जुर्माना भरना पड़ेगा। अभी तक नंबर के अंत में 0 और 1 नंबर और 2 से 3 नंबर के सीरीज की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। अब 4 और 5 नंबर वाले वाहनों के लिए लास्ट डेट 15 अगस्त 2022 है। फिटनेस के लिए भी जरूरी
बता दें कि अबर आपके वाहन की नंबर प्लेट का अंतिम नंबर यदि 4 या 5 हैं तो आपको 15 अगस्त 2022 तक अपने वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को अनिवार्य रूप से लगवाना पड़ेगा। ऐसा नहीं होने पर आरटीओ का प्रवर्तन दल आपके वाहन का चालान काट देगा। इतना ही गाड़ी की यात्री वाहनों और कामर्शियल वाहनों का फिटनेस सर्टिफिकेट लेने के लिए भी एचएसआरपी की जरूरत पड़ेगी।