Gorakhpur University News : रैंकिंग और ऑड सेमेस्टर एग्जाम्स की तैयारियों को वीसी ने किया रीव्यू, कंट्रोल रूम का भी किया इंस्पेक्शन
गोरखपुर (ब्यूरो)।प्रशासनिक भवन में डीन, एचओडी, सेल्फ फाइनेंस डायरेक्टर और अधिकारियों की बैठक में वीसी ने परीक्षा, आंतरिक मूल्यांकन, प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल की स्थिति के बारे में विषयवार जानकारी ली। उन्होंने नए टीचर्स शिक्षकों को प्रोजेक्ट लाने के लिए प्रोत्साहित किए जाने पर जोर दिया और जल्द से जल्द एकेडमिक ऑडिट के फार्म को पूरा करने का निर्देश दिया। परसेप्शन पर करें कामबैठक में वीसी ने कहा कि अधिकतर देश-विदेश की रैंकिंग करने वाली संस्थाएं जरूरी डाटा यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से प्राप्त करते हैं। ऐसे में वेबसाइट को नया स्वरूप दिया जा रहा है। उन्होंने सभी एचओडी से अपने डिपार्टमेंट की गतिविधियों, नोटिस तथा अन्य जानकारियों को निरंतर अपडेट करने को कहा। इसके साथ ही सभी को यूनिवर्सिटी के परसेप्शन (अवधारणा) पर काम करने को कहा जिसका रैंकिंग में सबसे अधिक अंक होता है। आईसीटी सेल का इंस्पेक्शन
ऑड सेमेस्टर की परीक्षाओं को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए वीसी ने आईसीटी सेल में स्थापित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी महाविद्यालयों के सीसीटीवी कैमरे जो कंट्रोल रूम से जुड़े है उनकी आवाज तथा तस्वीरों की गुणवत्ता की जांच की।