DDUGU वीसी ने किया हॉस्टल का इंस्पेक्शन, कहा- बेहतर हो पानी की व्यवस्था, जल्द पूरी करें अलॉटमेंट प्रोसेस
गोरखपुर (ब्यूरो)। वीसी ने वहां हॉस्टल्स के नवनिर्मित ब्लाक का भी इंस्पेक्शन किया और वहां जल्द सभी सुविधाएं उपलब्ध कराकर अलॉटमेंट की प्रोसेस पूरी करने का निर्देश दिया। उन्होंने हॉस्टल्स के पुराने ब्लॉक में दूसरे फ्लोर पानी की आपूर्ति को ठीक करने को कहा। अधीक्षक डॉ। प्रीति गुप्ता व डॉ। दीपा श्रीवास्तव ने वीसी को हॉस्टल्स से जुड़ी सभी जरूरी जानकारियां दी। स्टूडेंट्स की सुनी समस्याएं
वहां से निकलने के बाद वीसी नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय नेपाली हॉस्टल्स पहुंची। इंस्पेक्शन के दौरान बताया गया कि हॉस्टल्स तैयार है। इसपर वीसी ने अलॉटमेंट प्रक्रिया पूरी करने को कहा। आरपी शुक्ला हॉस्टल्स का भी उन्होंने इंस्पेक्शन किया और स्टूडेंट्स की समस्याएं सुनीं। उन्होंने तत्काल पानी की व्यवस्था ठीक करने तथा फर्नीचर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसी तरह वीसी ने नए बने स्पोट््र्स हॉस्टल्स का भी इंस्पेक्शन कर उसे जल्द आवंटित करने को कहा। इस दौरान रजिस्ट्रार प्रो। शांतनु रस्तोगी, प्रॉक्टर प्रो। एससी पांडेय, इंजीनियर शशांक श्रीनेत आदि मौजूद रहे।