दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट बढ़ाने के लिए कवायद शुरू हो गई है. इस कड़ी में पहले यूनिवर्सिटी इसके लिए अलग प्लेसमेंट सेल बनाएगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)। वहीं टाइम से रिजल्ट जारी करन के लिए डिपार्टमेंट का अपना इवैल्युएशन सेल भी होगा। मंगलवार को वीसी प्रो। पूनम टंडन ने इंस्टीट्यूट का इंस्पेक्शन कर इसके लिए जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने इंस्टीट्यूट में बनीं लैब्स को भी जल्द शुरू करने को कहा है। गेस्ट फैकेल्टी की नियुक्तिइंस्पेक्शन के दौरान वीसी ने क्लासेज में जाकर स्टूडेंट्स से बातचीत की। इसके बाद सभी टीचर्स के साथ बैठक में कहा कि इंजिनीरिंग प्रैक्टिकल सब्जेक्ट है। ऐसे में सभी लैब्स को जल्द से जल्द शुरू किया जाए। साथा ही जल्द से जल्द गेस्ट फैकल्टी को जरूरत के अनुसार नियुक्त कर स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा प्रदान की जाए। इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी के किसी और डिपार्टमेंट की लैब्स और टीचर्स पर निर्भर न रहें।इंस्टीट्यूट का अपना हो प्लेसमेंट सेल
वीसी ने कहा कि इंस्टीट्यूट का अपना प्लेसमेंट सेल जल्द से गठित किया जाए जिससे पहले बैच के स्टूडेंट्स के लिए 100 परसेंट प्लेसमेंट सुनिश्चित किया का सके। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में एमएमएमयूटी के साथ एक एमओयू भी करने की जरूरत है। वीसी ने निर्देश दिया कि इंस्टीट्यूट देश भर से स्टूडेंट्स को आकर्षित करने के लिए अपना अलग ब्रॉशर बनाए और यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से लिंक्ड अपनी वेबसाइट भी डेवलप करे। इस दौरान रजिस्ट्रार प्रो। शांतनु रस्तोगी, डीन इंजिनीरिंग प्रो। रविशंकर सिंह, डायरेक्टर प्रो। डीके सिंह, सीओई डॉ। कुलदीप सिंह, एफओ संत प्रकाश सिंह, इंजीनियर शशांक श्रीनेत आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive