दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी की वीसी प्रो. पूनम टंडन ने सोमवार को आर्ट फैकल्टी में एनशिएंट हिस्ट्री हिस्ट्री पॉलिटिकल साइंस ङ्क्षहदी और संस्कृत सब्जेक्ट की क्लासेज का इंस्पेक्शन किया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। इस दौरान उनको बीए फस्र्ट सेमेस्टर की क्लास में बच्चे तो मिले पर टीचर्स नदारद थे। क्लास में टीचर को अनुपस्थित देख वीसी ने नाराजगी जताई। आगे से ऐसा न होने के लिए एचओडी को चेताया। उन्होंनें क्लास में मौजूद टीचर्स संवाद किया और उनके मुद्दों को जानने की कोशिश की। स्टूडेंट्स से भी संवाद कर उनके मुद्दों को सुना। उन्होंने स्टूडेंट्स विभिन्न विषयों पर बात की और टीचर्स को निर्देश दिया कि क्लासेज के संचालन में किसी तरह कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा पाए जाने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।नियमित रूप से हो संचालन
वीसी ने एचओडी को निर्देश दिया कि वह नियमित रूप से क्लासेज का संचालन सुनिश्चित करें। अगर कोई टीचर अवकाश ले रहा है तो उसकी क्लास के संचालन की वैकल्पिक व्यवस्था करें। अवकाश स्वीकृत करते समय ही यह सुनिश्चित करें कि संबंधित शिक्षक की कक्षाएं दूसरा कौन शिक्षक लेगा। अवकाश के आवेदन पत्र पर इसका उल्लेख किया जाना भी सुनिश्चित करें।

Posted By: Inextlive