शहादत को किया सलाम
- उरी में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को संस्थाओं ने दी श्रद्धांजलि
GORAKHPUR: कश्मीर के उरी में आतंकी हमले में शही 18 सैनिकों को बुधवार को विभिन्न संस्थाओं के लोगों ने श्रद्धांजलि दी। जुबिली इंटर कॉलेज में मंगलवार की शाम को अपना गोरखपुर, सयुंक्त व्यापार मंडल और राप्ती संस्कृति न्यास के संयुक्त तत्वाधान में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान वीर शहीदों की स्मृति में 100 पौधे लगाए गए। इस दौरान संयुक्त व्यापार मंडल के संयोजक सीताराम जायसवाल ने कहा कि ये पौधे, वृक्ष बनकर जनमानस के साथ स्कूल के बच्चों को हमेशा देश पर मर-मिटने के लिए प्रेरित करते रहेंगे। वहीं आर्यनगर व्यापार मंडल की ओर से आर्यनगर चौराहे से कैंडिल मार्च निकाला गया। जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा रूस्तमपुर स्थित चंद्रेशेखर आजाद की प्रतिमा पर कैंडिल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। चेंबर ऑफ ट्रेडर्स ने बुधवार की शाम को खूनीपुर चौक से लेकर चौरहिया गोला तक कैंडिल मार्च निकाला। इस दौरान जगत जायसवाल, अनूप किशोर अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल, शैलेश अग्रहरि, सुरेश अग्रवाल, राकेश गुप्ता, संदीप जैन, कृष्ण गोपाल गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, मक्खन लाल गुप्ता, अतुल तुलस्यान, अमर मद्धेशिया सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे। हिंदू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान संदीप अग्रहरि, ज्ञानचंद कुशवाहा, आशीष, सनी, विवेक आदि मौजूद रहे।