- मनबढ़ों ने जमकर मचाया उत्पात, कई जगहों पर मारपीट

- खोराबार में दो पक्ष भिड़े, 12 लोगों का सिर फूटा, घायल

GORAKHPUR : प्रतिमा विसर्जन को लेकर खोराबार एरिया के जगदीशपुर भैंसहा बाढ़न में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों के 13 लोग घायल हो गए। गुलरिहा में विसर्जन में जा रहे लोगों ने कार सवारों को साइड नहीं दिया। इसको लेकर हुई मारपीट में तीन का सिर फट गया। चौरीचौरा में छेड़छाड़ को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद पुलिस ने दुकानदारों पर गुस्सा उतारा। बड़हलगंज में ट्रैक्टर-ट्राली से एक बालक का पैर कुचल गया। गुस्साए लोगों ने ड्राइवर की पिटाई कर दी। गुरुवार की रात दो बजे तक चले विसर्जन में मारपीट की शिकायतें पुलिस को मिलती रहीं।

हूटिंग के बाद मारपीट

खोराबार एरिया के जगदीशपुर भैंसहा, बाढ़नपुर में दो प्रतिमाएं स्थापित की गई थी। दोनों प्रतिमा पंडालों में गाना बजाने को लेकर कॉम्प्टीशन चल रहा था। एक हफ्ते तक किसी तरह से लोगों ने बवाल टाला। गुरुवार की शाम दोनों पक्षों के लोग प्रतिमा लेकर विसर्जन के लिए निकले। तभी हूटिंग को लेकर कहासुनी हुई जिसके बाद लोग मारपीट पर उतारू हो गए। मारपीट में एक पक्ष के स्वतंत्र कुमार, दयानंद, पंकज कुमार, प्रमोद, कल्पना, मेनका सिंह, ममता, शैलेष देवी, निर्मला, गीता और दूसरे पक्ष के बाल गोविंद, कोमल सहित चार अन्य लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उधर, बड़हलगंज एरिया के सेमराबुजुर्ग में हंगामा हुआ। सेमरा बुजुर्ग घाट पर गांव के लोग प्रतिमा विसर्जन कराने गए। ट्राली के पहिए की चपेट में आने से गांव का संदीप घायल हो गया। इससे परेशान लोगों ने संदीप की पिटाई कर दी।

मारपीट में तीन घायल

गुलरिहा एरिया के बांसथान पुल पर गुरुवार की शाम प्रतिमा विसर्जन के दौरान मारपीट हुई। गुरुवार की दोपहर बांसथान पुल से चिलुआताल में विसर्जन चल रहा था। क्षेत्र के जैनपुर, काजीपुर के युवक प्रतिमा विसर्जित करने बांसथान जा रहे थे। उसी समय रघुनाथपुर के कुछ लोग कार लेकर आ गए। साइड देने की बात पर जैनपुर के युवकों ने कार सवारों को पीट दिया। किसी तरह से बच बचाकर कार सवार अपने गांव पहुंचे। फिर दोबारा मारपीट करने वाले युवकों की तलाश में पुल पर गए। दोनों पक्षों के बीच दोबारा मारपीट में जैनपुर के उपेंद्र और नरसिंह, रघुनाथपुर के सोनू घायल हो गए।

छेड़छाड़ से मना करने पर पीटा

चौरीचौरा एरिया के सरैया बाजार में गुरुवार की रात छेड़खानी को लेकर मारपीट हुई। मनबढ़ों को पकड़ने के बजाय पुलिस ने मेला से दुकानदारों को भगा दिया। बताया जाता है कि मेले में भीड़ का फायदा उठाकर मनचलों ने छेड़छाड़ शुरू कर दिया। कुछ दुकानदारों की नजर पड़ी तो लोगों ने विरोध जताया। इससे नाराज युवकों ने दुकानदारों की पिटाई कर दी। सूचना पाकर पुलिस पहुंची तो युवकों पर कार्रवाई के बजाय दुकानदारों पर भड़क गई। वहां से सबकी दुकानें हटवा दी गई।

ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिमा विसर्जन के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे। मामूली विवादों को छोड़कर सकुशल विसर्जन हुआ। विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। हर जगह पुलिस कर्मचारी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे।

ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण

Posted By: Inextlive