PM Modi Gorakhpur Visit : सोशल मीडिया 'मोदी'फाइड, एफबी, ट्वीटर पर छाया गोरखपुर
गोरखपुर (ब्यूरो)।अब महज चार घंटे में गोरखपुर से लखनऊ का सफर पूरा होगा। इसके साथ ही देश में डिवोशनल बुक्स सप्लाई करने वाले गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष का समापन भी हो गया। इस मौके पर पीएम, गवर्नर और सीएम की मौजूदगी का गवाह गोरखपुर सोशल मीडिया पर भी छाया रहा। ट्वीटर के टॉप ट्रेंड में पीएम के साथ ही जहां गोरखपुर से चलने वाली वंदे भारत और गीता प्रेस टॉप ट्रेंडिंग में रहा, तो वहीं हजारों लोगों ने ट्वीटर और इंस्टाग्राम पर अपने व्यू, वीडियो और रील शेयर किए।एक हफ्ते से वंदे भारत की चर्चा
सोशल मीडिया पर शुक्रवार को इंडिया के टॉप ट्रेंड में गीता प्रेस और वंदे भारत चलते रहे। लेकिन सोशल मीडिया और खासतौर पर ट्वीटर पर एक हफ्ते से वंदे भारत एक्सप्रेस की चर्चाएं चलती रहीं। एनई रेलवे तो पिछले 15 दिनों से तैयारियों में जुटा हुआ था, लेकिन सोशल मीडिया पर पिछले तीन दिनों से गोरखपुर से अयोध्या के रास्ते लखनऊ तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के वीडियोज शेयर होते रहे। खासतौर पर गोरखपुर जंक्शन की तैयारियां और वंदे भारत की खूबियां भी खूब ट्रेंड में रहीं। इंस्टाग्राम पर रील भी खूब शेयर किए गए। मंगलवार से सोशल मीडिया पर इसका काउंटडाउन भी चला।सभी रेलवे ने शेयर की खूबी
कहने को तो वंदे भारत गोरखपुर से चलनी थी, लेकिन क्या एनसीआर, क्या साउदर्न रेलवे, यहां तक कि रेलवे मिनिस्ट्री ने भी गोरखपुर से चलने वाली वंदे भारत और गोरखपुर जंक्शन के री-डेवलपमेंट की कहानी सोशल मीडिया पर खूब शेयर कीं। गोरखपुर जंक्शन का नया लुक मिनिस्ट्री के साथ ही पीएम, सीएम और रेलवे अथॉरिटीज के प्रोफाइल पर भी नजर आया। इसको खूब री-ट्वीट और लाइक के साथ इंप्रेशन भी मिले।गीता प्रेस की भी रही चर्चापीएम मोदी और गीताप्रेस की भी सोशल मीडिया पर दिन भर चर्चा रही। गीताप्रेस के समारोह में शामिल होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी पहले ऐसे पीएम बन गए, जिन्होंने गीताप्रेस में एंट्री की। इससे पहले दो राष्ट्रपति गीताप्रेस आ चुके हैं। वहीं, इंदिरा गांधी के बाद गोरखपुर जंक्शन पर पहुंचने वाले मोदी दूसरे पीएम बने। इसकी वजह से गीताप्रेस और पीएम मोदी भी सोशल मीडिया के ट्रेड्स में रहे। लोगों ने इससे जुड़े ट्वीट, वीडियो, फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए।