क्योंकि तुम ही हो, मेरी जिंदगी..
- सिटी पर छाया वेलेंटाइन का खुमार, वेलकम के लिए मार्केट भी तैयार
- वेलेंटाइन के लिए मार्केट में गिफ्ट आइटम्स की ब्रॉड वेरायटी अवेलबल GORAKHPUR : 'क्योंकि तुम ही हो, मेरी जिंदगी' आशिकी ख् मूवी के इस सांग ने मोहब्बत करने वालों के लिए नया फसाना पेश किया। मूवी इतनी टचिंग थी कि हर मोहब्बत करने वालों ने या तो इसे अपनी रिंगटोन बना ली या कॉलर ट्यून। इस गाने की चाहत और यंग जनरेशन के बीच इसकी पॉपुलरटी को देखते हुए कई कंपनीज ने भी इसे लव सिंबल के तौर पर पेश किया है। शायद यही वजह है कि मोहब्बत का मंथ कहे जाने वाले वेलेंटाइन वीक के लिए 'आर्चीज' ने भी इसे अपने कार्ड्स में इस मूवी को जगह दी है और इस वेलेंटाइन इसके कार्ड एक्सक्लूसिवली अवेलबल हैं। मार्केट पूरी तरह से तैयारफरवरी की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही लोगों पर वैलेंटाइन का खुमार भी चढ़ना शुरू हो गया है। अपने विलव्ड वंस से दिल की बात शेयर करने के यूथ जहां तैयारियों में जुटे हैं, वहीं मार्केट भी इसके लिए पूरी तरह सज कर तैयार है। वैलेंटाइन डे पर फ्लावर, चॉकलेट और विशिंग कार्ड की एसेंशियल डिमांड्स को पूरा करने में जुट गए हैं। मार्केट में अवेलबल गिफ्ट आइटम्स के थ्रू आप न सिर्फ यूनिक वे में अपनी फीलिंग शेयर कर सकेंगे बल्कि वैलेंटाइन डे को और भी मेमोरेबल बना सकेंगे।
स्पेशल सॉफ्ट ट्वॉयज से होगी विश वेलेंटाइन विशेज के लिए यूं तो गिफ्ट आइटम्स की लंबी रेंज अवेलबल हैं, लेकिन इस बार सॉफ्ट ट्वॉयज सबसे खास हैं। वेलेंटाइन विश करने के लिए जहां रिकॉर्डेबल टेडी काफी डिमांड में है, वहीं डिजिटल मैसेज समेटे कई सॉफ्ट ट्वॉयज पर गोरखपुराइट्स की निगाह अटक जा रही है। छोटे-बड़े के साथ सॉफ्ट और डिजिटल सॉफ्ट ट्वाय की वेराइटी अवेलबल है। इसके साथ ही चॉकलेट, कॉफी मग, की-रिंग, फोटो फ्रेम, ज्वैलरीज, शो पीस, कपल फीगर के साथ गिफ्ट की डिफरेंट वेराइटीज मौजूद है। कार्ड्स की लंबी रेंज मौजूद एक तरफ जहां गिफ्ट आइटम्स की भरमार है, वहीं दूसरी ओर कार्ड्स भी कुछ अलग अंदाज में हैं। बैंक रोड स्थित आर्चीज पेपर रोज के ओनर मनीष चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि वैलेंटाइन के मैसेज के साथ ही उसकी हाइट और लुक के अकॉर्डिग कार्ड्स की लंबी रेंज अवेलबल है। इसके साथ ही टैडी बियर, लव थॉट्स बुक के साथ लॉलीपॉप, रोज और हार्ट चॉकलेट भी डिमांड में है। बॉक्स - रोज डे आजवेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई, सैटर्डे को रोज डे सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दौरान सिटी के डिफरेंट एरियाज में डिफरेंट वेराइटी के रोजेज अवेलबल है। मंगलम टॉवर पर पिछले चार साल से रोज शॉप लगा रहे अंशु श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार उन्होंने बैंगलोर से गुलाब मंगवाए हैं, जिनकी कीमत फ्0 रुपए पर स्टिक है। वहीं दिल्ली, वाराणसी, कानपुर, पुणे से भी गुलाब आते हैं। उन्होंने बताया कि रोज डे के मौके पर उनकी शॉप से करीब क्भ्00 से ख्000 गुलाब सेल हो जाते हैं। इस बार भी बेहतरीन क्वालिटी के गुलाब मंगवाए हैं।
इस वेलेंटाइन आर्चीज ने अपने कस्टमर्स को गिफ्ट आइटम्स की ब्रॉड रेंज अवेलबल कराई है। इसमें आशिकी ख् कार्ड सबसे हटकर है। इसके अलावा सॉफ्ट ट्वॉयज में भी काफी कुछ नया मिलेगा। - मनीष चंद्र श्रीवास्तव, ओनर, आर्चीज पेपर रोज गिफ्ट आइटम रेंज सॉफ्ट ट्वॉयज ख्ब्9 से ख्ब्99 चॉकलेट भ्9 से ब्00 कॉपी मग ख्99 से म्99 फोटो फ्रेम भ्99 से क्ब्99ज्वैलरी क्99 से 999
शो पीस 999 से ख्000
कार्ड्स ब्9 से 89भ्