प्यार के लिए होगी पुलिस की पहरेदारी
- गश्त करेंगे एसओ, चौकी प्रभारी
- बदसलूकी करने वालों से निपटेगी पुलिस GORAKHPUR: रविवार को वैलेनटाइन डे पर पुलिस अलर्ट रहेगी। प्यार का दिन मनाने वालों के लिए कड़ी पहरेदारी रहेगी। शहर में पुलिस बल का विशेष इंतजाम किया गया है। सिटी सभी थानेदारों, चौकी प्रभारियों को दिनभर मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है। संवेदनशील जगहों पर पुलिस की सुरक्षा की लगाई गई है। हर जगह कम से कम एक दरोगा और दो सिपाही मौजूद रहेंगे। अश्लील हरकतें करने पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है। तीन जोन में बंटा शहरवैलेनटाइन डे पर किसी तरह के बवाल से निपटने के लिए पुलिस ने तैयारी की है। पूरे शहर को तीन जोन और नौ सेक्टर में बांट दिया गया है। सभी सेक्टर में सीओ और एसओ को तैनात किया गया है। सभी से कहा गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्र में दिनभर मूवमेंट में रहें। महिला कांस्टेबल सादे लिबास में ड्यूटी करेंगी। हालांकि यह भी निर्देश दिया गया है कि कोई अश्लील हरकत करते मिले तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
इन जगहों पर खास निगरानी इंदिरा बाल बिहार मुंशी प्रेम चंद पार्क लाल डिग्गी पार्क कुसम्ही जंगल - विनोद वन विन्ध्यवासिनी पार्क- व्ही पार्कडॉ। भीमराव अंबेडकर पार्क, तारामंडल
तारामंडल में नौकायन क्षेत्र