वेलेंटाइन वीक की डेटशीट जारी हो चुकी है. आज रोज डे से वेलेंटाइन वीक शुरू होगा. गोरखपुराइट्स ने अपने पार्टनर और स्नेहियों को गिफ्ट देने के लिए पूरी प्लानिंग कर ली है. डिमांड के हिसाब से सोमवार से गिफ्ट शॉप भी गुलजार नजर आईं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।वेलेंटाइन वीक में चाहने वालों को वेल विशर के रूप में रोज, टेडी, चॉकलेट, गिफ्ट देने के साथ लव का इजहार भी करते हैं। गोरखपुराइट्स इस बार भी वेलेंटाइन वीक को खास बनाने की तैयारी में हैं। शॉप ओनर्स की मानें तो इस बार गोरखपुराइट्स के प्रति अवेयर नजर आ रहे हैं। वे वे अपनों को हेल्दी और वेल्दी गिफ्ट देना चाहते हैं, ताकि प्यार के साथ उनका स्नेही सेहतमंद और समृद्धशाली भी हो। मार्केट में शॉप्स पर लाफिंग बुद्धा, विंग चेन, राधाकृष्ण की खूबसूरत मूर्तियां आई हैं। कुछ ने अपनों को देने के लिए खरीद भी लिया है। गोलघर, घंटाघर, नखास आदि में दुकानों पर वेलेंटाइन के डिफरेंट-डिफरेंट गिफ्ट मिल रहे हैं। मार्केट में शुगर फ्री चॉकलेट


बच्चे हों या यूथ, हर किसी को चॉकलेट पसंद है। हालांकि, कई बार सेहत के चलते लोग इसे खाने से परहेज करते हैं। लेकिन अब चॉकलेट खाने के लिए सोचना नहीं पड़ेगा। मार्केट में शुगर फ्री चॉकलेट भी आ गई हैं, जिससे सेहत पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा।

भा रही विंग चेन : इस बार लोग वे गिफ्ट ज्यादा दे रहे हैं जो उनके चाहने वालों के साथ लंबे समय तक यादों के रूप में जुड़ी रहे। विंग चेन ने इसमें कामयाबी हासिल की है। इसकी खूबसूरती के चलते कपल से लेकर लवर्स तक खरीदारी कर रहे हैं। ड्राई फ्रूट्स की डिमांड: लवर्स के साथ कपल भी एक दुसरे को ड्राई फ्रूट्स दे रहे हैं। उनका कहना है कि ड्राई फु्रट्स से एक तो जिसको गिफ्ट कर रहे उसकी हेल्थ अच्छी रहेगा। साथ ही कुछ नया गिफ्ट हो जाएगा। गुड वेल की निशानी लाफिंग बुद्धा : कपल एक दूसरे को लाफिंग बुद्धा काफी पसंद कर रहे हैं। यह हेल्दी माइंड व गुड वेल के लिए अच्छा माना जाता है। राधा-कृष्ण की मूर्ति की डिमांड : अपनों के लिए कपल राधा-कृष्ण की मूर्ति देने के लिए भी खरीदारी कर रहे हैं। इसकी डिमांड भी काफी बढ़ गई है। रेट लिस्ट विन चेन : 195 - 2599 रुपए लाफिंग बुद्धा : 295 - 2599 रुपए राधा-कृष्ण की मूर्ति : 245 से 8000 रुपएडाई फू्रट्स 500 रुपए से शुरू रोज : 50 रुपए पीस बुके : 300 से 7000 रुपएशुगर फ्री चॉकलेट: 70 से 300 रुपए वेलेंटाइन डे के लिए लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है। बाहर गिफ्ट भेजने के लिए लोग गिफ्ट आइटम खरीद रहे हैं। इस बार विन चेन, लाफिंग बुद्धा, राधा कृष्ण की मूर्ति की भी डिमांड है। अबकी बार मार्केट काफी अच्छा है।

मनीष श्रीवास्तव, दुकानदार, बैंक रोड चौराहा

Posted By: Inextlive