वैक्सीनेशन की डिमांड इन दिनों काफी घट गई है. लोग बूथ्स तक नहीं पहुंच रहे हैं फस्र्ट और सेकेंड डोज में गैप भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में अब डिपार्टमेंट को वैक्सीन खराब होने की चिंता सताने लगी है. वैक्सीन खराब न हो या फिर एक्सपायर न हो इसके लिए प्रतिदिन जिला प्रतिरक्षण अधिकारी रिपोर्ट ले रहे हैैं. वैक्सीनेशन सेंटर्स पर लाभार्थियों की संख्या कम हो गई है जबकि सेंटर पर वैक्सीन की मात्रा ज्यादा हो चुकी है. 72740 डोज को-वैक्सीन व 33000 डोज कोविशील्ड बची हैं. जिसे ले जाने के लिए किसी भी पीएचसी-सीएचसी से डिमांड नहीं आ रही है.


गोरखपुर (ब्यूरो): गोरखपुर में अब तक फस्र्ट और सेकेंड डोज मिलाकर कुल 41,00,667 लाख का वैक्सीनेशन हो चुका है। इनमें 25,56,257 को फस्र्ट डोज दी जा चुकी है, जबकि 15,44,410 ने सेकेंड डोज लगवाई है। कंप्लीट डोज के लिए 10,11,847 लोगों का विभाग को इंतजार है। वैक्सीनेशन के लिए लगातार हेल्थ डिपार्टमेंट अपील कर रहा है, लेकिन इसके बाद भी लोगों की संख्या नहीं बढ़ पा रही है। अब तक 20,13,452 पुरुष और 20,84,757 महिलाओं को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। भारी मात्रा में बची है वैक्सीन


वैक्सीनेशन के लिए बूथों पर मचने वाली मारामारी की जगह अब बूथों पर सन्नाटा पसरा रहता है। डिस्ट्रिक्ट वैक्सीनेशन सेंटर पर काम कर रहे आईओ दिलीप श्रीवास्तव बताते हैैं कि कोविशील्ड की 33000 डोज, वहीं 72,740 डोज को-वैक्सीन बची हुई है। यानी जिस को-वैक्सीन को लेकर मारामरी मची रहती थी, वह आज पर्याप्त मात्रा में अवेलेबल है। मगर वैक्सीन लगवाने के लिए लोग नहीं पहुंच रहे हैैं। इसकी एक्सपायरी डेट जुलाई 2022 तक है, लेकिन फिर भी मंहगी वैक्सीन संजो कर रखने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। फैक्ट फीगर .अब तक वैक्सीनेशन - 41,00,667 अब तक फस्र्ट डोज - 25,56,257अब तक सेकेंड डोज - 15,44,410अब तक पुरुषों को लगाई गई वैक्सीन - 20,13,452

अब तक महिलाओं को लगाई गई वैक्सीन - 20,84,757अब तक लगाई गई कोविशील्ड - 36,45,839अब तक लगाए गए को-वैक्सीन - 4,54,82818-44 वर्ष तक - 25,95,74245-60 वर्ष तक - 9,34,76160 वर्ष से उपर के लिए - 5,70,164वैक्सीनेशन के रखरखाव पर लगातार ध्यान दिया जा रहा है। वैक्सीन हमारे पास पर्याप्त मात्रा में है। बूथों पर लोग पहुंचें, इसको लेकर अपील जारी है।- डॉ। एनके पांडेय, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

Posted By: Inextlive