हज यात्रियों के वैक्सीनेशन के लिए अब ई-विन इलेक्ट्रॉनिक वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क पर डोज की जानकारी अपलोड की जाएगी. इसके लिए स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट ने निर्देश जारी किए हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।प्रदेश भर के सभी जिलों में हज यात्रियों के लिए डोज भी अलॉट कर दी गई है। प्रदेश भर में कुल 26,315 हज यात्रियों के लिए डोज अलॉट की गई हैं। सभी जिलों में वैक्सीन भेज भी दी गई है। गोरखपुर के 332 हज यात्रियों को वैक्सीन की एक खुराक दी जानी है। इन सभी के वैक्सीनेशन सारे डिटेल्स को ई-विन पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा, जिसे देश के किसी भी कोने में देखा जा सकेगा। ई-विन पर मिलेगी डिटेल
बता दें, हर साल हज यात्री यात्रा के लिए जाते हैैं। उससे पहले उनका वैक्सीनेशन भी होता है। लेकिन ई-विन पोर्टल पर नहीं चढ़ाया जाता था। इस बार हज यात्रा से पहले सभी के वैक्सीनेशन की सारी जानकारी ई-विन पोर्टल पर उपलब्ध होगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय ने बताया कि 21 मई से हज यात्रा प्रारंभ हो रही है। यात्रा प्रारंभ होने की तिथि से कम से कम एक सप्ताह पहले सभी हज यात्रियों को ट्रेनिंग एवं वैक्सीनेशन कराया जाना है। गोरखपुर के हज ट्रेनर ने बताया कि हज ट्रेनिंग 14 व 15 मई की सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मुस्लिम मुसाफिर खाना स्टेशन रोड, गोरखपुर में आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश हज समिति की तरफ से 15 मई को तक ट्रेनिंग और वैक्सीनेशन करा लेना है। हज यात्रियों के लिए अलॉट वैक्सीन जिला - हज यात्री आगरा - 343 वाराणसी - 783बरेली - 1027प्रयागराज - 783गोरखपुर - 332लखनऊ - 1411कानपुर नगर - 868 मेरठ - 1191गोरखपुर-बस्ती मंडल के जिले - गोरखपुर - 332- कुशीनगर - 91- महराजगंज - 169- देवरिया - 73- बस्ती - 155-सिद्धार्थनगर - 465- संतकबीर नगर - 292हज यात्रियों के वैक्सीनेशन के लिए बूथ बनाया जाएगा। इस बार उनके वैक्सीनेशन की डिटेल्स ई-विन पोर्टल पर भी अपलोड होगी, ताकि हज यात्रियों के वैक्सीनेशन की डिटेल देशभर में देखी जा सके। डॉ। आशुतोष दुबे, सीएमओ गोरखपुर

Posted By: Inextlive