- फैंसी डिजाइंस जीत रहीं दिल, ट्रेडिशनल बर्तनों की अच्छी रेंज

- लोकल प्रोडक्ट्स के साथ ब्रांडेड भी हैं अवेलबल

GORAKHPUR : दीवाली के लिए बर्तन मार्केट की चमक सराफा बाजार को टक्कर दे रही है। पीतल, तांबा और क्रॉकरी आइटम्स की बड़ी रेंज मार्केट में मौजूद है। सिटी में अलीनगर और उर्दू बाजार बर्तनों के लिए सबसे अच्छी मार्केट मानी जाती हैं। अभी से यहां दुकानों पर भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। लोकल ब्रांड्स के साथ ब्रांडेड बर्तनों की भी खूब डिमांड है।

स्टील में लेटेस्ट डिजाइंस

स्लीट के बर्तनों की डिजाइंस में इस साल वैरायटी देखने को मिल रही है। खूबसूरत प्लेट और ग्लास से लेकर स्टील के किचन सेट और डिनर सेट भी मार्केट में अवेलबल हैं। इनके दाम भी कम हैं और रेंज काफी बड़ी। वहीं क्रॉकरी की चमक से आंखें चौंधिया जाएंगी। बोन चाइना से लेकर लापाला की धूम मची है। इसमें 15सौ रुपए से लेकर दस हजार से उपर तक के डिनर सेट्स मार्केट में अवेलबल हैं।

ट्रेडिशनल बर्तनों की डिमांड

दीवाली में नए बर्तनों की ही नहीं, ट्रेडिशनल मेटल्स के बर्तन की धूम है। पीतल, तांबा और फूल के बर्तनों की खूब डिमांड है। इसके पीछे मेन रीजन है कि दीवाली खत्म होने ही लगन शुरू होगा। ऐसे में अभी खरीदारी का सही समय है। व्यापारियों ने थारा, कलसा, गगरा, लोटा सहित पीतल के खूबसूरत पूजा सेट्स और सूप भी मंगाए हैं।

ब्रांडेड भी कम नहीं

लोकल बर्तनों के अलावा सिटी की मार्केट्स में आपको ब्रांडेड आइटम्स भी मिलेंगे। इसमें लापाला, बोन चाइना, हाकिंस, प्रेसटीज, सनफ्लेम, क्लासिक एसेंसियल, पीएनबी, नीलम सहित दर्जनों ब्रांडेड कंपनीज के प्रोडक्ट्स अवेंलबल हैं।

इस बार बर्तनों के रेट्स में कमी आई है। मार्केट में कई कंपनीज के प्रोडक्ट्स अवेलबल होने की वजह से कॉम्प्टीशन तगड़ा है। जिस वजह से सभी को दाम गिराने पड़े हैं। कम कीमत और लगन को देखते हुए सभी ने पहले से ज्यादा स्टॉक और लेटेस्ट रेंज मंगाई है।

कवलजीत सिंह, ओनर, बर्तन शॉप

सीजन में इस बार फैंसी आइटम्स मंगवाए गए हैं ताकि कस्टमर को एक ही शॉप से सारी चीजें मिल जाएं। ज्यादा बड़ी रेंज के साथ हर प्राइस रेंज में प्रोडक्ट्स अवेलबल हैं ताकि त्योहारों पर महंगाई का असर न पड़े।

अभिसार गुप्ता, ओनर, बर्तन शॉप

Posted By: Inextlive