-वन इंडिया, वन नंबर के लिए मोबाइल यूजर्स को करना होगा इंतजार

- दो मंथ के लिए एक्सटेंड हुई नेशनल मोबाइल नंबर पोर्टेबिल्टी

-वन इंडिया, वन नंबर के लिए मोबाइल यूजर्स को करना होगा इंतजार

- दो मंथ के लिए एक्सटेंड हुई नेशनल मोबाइल नंबर पोर्टेबिल्टी

GORAKHPUR :GORAKHPUR : पूरे देश में एक नंबर रखने का सपना सजाए मोबाइल यूजर्स को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। वन इंडिया, वन नंबर स्कीम को पूरी तरह से लागू करने के लिए गवर्नमेंट ने कंपनीज को दो मंथ का और वक्त दे दिया है। मई से स्टार्ट होने वाली इस फैसिलिटी का फायदा अब मोबाइल कंज्यूमर्स को जुलाई में मिलेगा। बता दें कि सेंट्रल गवर्नमेंट ने ऑल इंडिया मोबाइल नंबर पोर्टेबिल्टी के लिए ट्राई से फ् नवंबर ख्0क्ब् को मिली सिफारिशों को मंजूरी दे दी थी, जिन्हें सभी मोबाइल कंपनीज को म् माह के अंदर लागू करना था।

तैयारी है पूरी, सिर्फ टेस्टिंग के लिए वक्त

ऑल इंडिया मोबाइल नंबर पोर्टिबिल्टी के लिए मोबाइल कंपनीज ने ट्राई के निर्देशों पर अपने लेवल पर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उन्होंने इसके लिए इंस्टॉल किए जाने वाले सभी जरूरी इंस्ट्रूमेंट्स इंस्टॉल करवा दिए हैं, वहीं सॉफ्टवेयर में एंट्री भी की जा चुकी है। इसमें अब सिर्फ फाइनल टेस्टिंग का इंतजार है, जिसके बाद पूरी तरह से मोबाइल नंबर पोर्टिबिल्टी करा सकेंगे।

काफी हुई है माथापच्ची

एमएनपी को ऑल इंडिया लागू करने के लिए ट्राई के साथ ही सभी मोबाइल कंपनीज भी कोशिशों में लगी हुई हैं। इसके लिए ट्राई और कंपनीज अथॉरिटीज के बीच काफी डिस्कशंस भी हुए हैं, वहीं इसमें क्या-क्या स्टेप अपनाने होंगे, दूसरे प्रदेश के मोबाइल को दूसरी जगह कैसे ट्रांसफर किया जाएगा, इसके लिए क्या जरूरी डॉक्युमेंट्स होंगे, इसका खाका भी तैयार कर लिया गया है। इस संबंध में ट्राई ने ख्भ् फरवरी ख्0क्भ् को ही रूल्स जारी कर दिए थे।

Posted By: Inextlive