यूएस सेंट्रल एकेडमी की बस पलटी, 2 बच्चियों की मौत, मचा कोहराम
गोरखपुर (ब्यूरो) ।हालत गंभीर होने पर इनमें से कइयों को जिला अस्पताल गोरखपुर रेफर कर दिया गया। बच्चों के परिजन घटनास्थल पहुंचे और सिकरीगंज-गोरखपुर मार्ग जामकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहां कई घंटे प्रदर्शन चलता रहा। कड़ी मशक्कत कर पुलिस अधिकारियों ने नाराज परिजनों से बात की, उनकी मांग पूरा करने का आश्वासन दिया, तब जाकर सड़क खाली हुई। बस छोड़कर भागे ड्राइवर-कंडक्टर
सिकरीगंज-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर यूएस सेंट्रल एकेडमी स्कूल है। आस-पास एरिया के बच्चे यहां स्कूली बस से पढऩे जाते हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह 8.40 बजे स्कूल से 100 मीटर पहले एक डंपर को ओवरटेक करते समय सड़क के बगल में पेड़ से टकरा कर स्कूली बस गड्ढे में पलट गई। दुर्घटनास्थल के बगल में मकान का निर्माण करा रहे आकाश जायसवाल ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला। उधर, दुर्घटना की खबर मिलते ही स्कूल के सभी टीचर्स और कर्मचारी स्कूल छोड़कर भाग गए। जबकि बस चालक और कंडक्टर बच्चों को छोड़कर भाग गए। हादसे के बाद मची चीख-पुकार
बस दुर्घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। बच्चों की चीख-पुकार से पूरा इलाका गूंज उठा। स्थानीय लोगों के साथ ही राहगीरों की मदद से किसी तरह से बच्चों को बाहर निकाला गया। दुर्घटनास्थल के बगल में रहने वाले आकाश ने बताया कि उन्होंने पांच-छह गंभीर बच्चों को बाहर निकाला, जिसमें कुछ की सांस नहीं चल रही थी, जिन बच्चों को कम चोट आई थी। वह भी दहशत में रो रहे थे।जिला अस्पताल में जुटी भीड़घायल बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से उरूवा सीएचसी के अलावा गोरखपुर जिला अस्पताल और प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकतर बच्चों को जांच के बाद घर भेज दिया गया। वहीं, 9 बच्चों को गंभीर चोट आई थी, जिनमें से 8 बच्चों की दवा पट्टी कर घर भेजा गया। 14 साल का बच्चा आशुतोष नायक गोरखपुर शहर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट है, जिसे देखने के लिए कमिश्नर अनिल ढींगरा, डीएम कृष्णा करुणेश और एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई पहुंचे। बताया जा रहा है कि प्रतिभा और साक्षी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, लेकिन इसकी पुष्टि जिला अस्पताल में डॉक्टर्स की टीम ने की। जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में दो बच्चियों के परिजन के साथ ही सिकरीगंज एरिया के लोगों की भीड़ जुट गई थी।
यूएस सेंट्रल एकेडमी की बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। सुबह करीब 9 बजे हादसा हुआ है, जिसकी सूचना पर पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा। घायल बच्चों को अस्पताल भेजा गया। दो बच्चियों की मौत हुई है। इस घटना की हर पहलू पर जांच की जा रही है। जीतेंद्र कुमार तोमर, एसपी साउथ